गरियाबंद

आदिवासी समाज जब तक संगठित रहेगा, अधिकारों का कोई हनन नहीं कर पाएगा- ओंकार
01-Jan-2021 3:43 PM
आदिवासी समाज जब तक संगठित रहेगा, अधिकारों का कोई हनन नहीं कर पाएगा- ओंकार

मैनपुरकला में सामुदायिक भवन लोकार्पण व आदिवासी सम्मेलन 

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 1 जनवरी।
अखिल भारतीय अमात गोंड समाज सर्कल मैनपुरकला द्वारा गोंडवाना भवन निर्माण के लोकार्पण व आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं अमात गोंड समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष ओंकार शाह जैसे ही पहुंचे, आदिवासी समाज के लोगों ने गाजे बाजे के साथ आदिवासी रीति रिवाज अनुसार पगड़ी पहनाकर व आरती उतारकर जोरदार स्वागत किया।

मैनपुरकला शीतला मंदिर के समीप गोंडवाना भवन का लोकार्पण पूर्व विधायक ओंकार शाह ने पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान मां शीतला मंदिर व ईष्टदेव बूढ़ादेव की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति खुशहाली की कामना की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ओंकार शाह कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ बुजर्ग निहाल सिंह नेगी, विशेष अतिथि केन्द्रीय अमात गोंड समाज के संरक्षक हेमसिंह नेगी, खेदूराम नेगी, प्रेमसाय जगत, अमृत नागेश, ज्ञानसिंह कोमर्रा, पवन दीवान, छबी दीवान, गुमान सिंह सियाराम ठाकुर, जन्मजय नेताम विशेष रूप से उपस्थित थे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कुमार ओंकार शाह ने कहा कि आज आदिवासी समाज द्वारा यहां भवन निर्माण का लोकार्पण किया गया है, निश्चित रूप से इसका लाभ समाज को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के सामाजिक सम्मेलन व कार्यक्रम आयोजित करने से समाज में एकता भाईचारा बनी रहती है। 

समाज के लोग एक जगह एकत्र होकर समाज के विकास और उन्नति के बारे में विचार विमर्श करते हैं, जिससे समाज की बड़ी से बड़ी समस्याओं का आसानी से समाधान होता है।

श्री शाह ने आगे कहा कि आदिवासी समाज को अपने अधिकारों के लिए सामने आना पड़ेगा और सजग होना पड़ेगा। जब तक हम संगठित रहेंगे, हमारे अधिकारों का कोई हनन नहीं कर पाएगा। श्री शाह ने समाज के युवाओं से अपील की कि समाज के कार्यक्रमों में युवा अपनी भागीदारी बढ़-चढक़र दे, क्योंकि आने वाले समय में हमारे युवाओं को समाज के विकास के लिए आगे आना पड़ेगा।

इस दौरान आदिवासी समाज के सरंक्षक हेमसिंह नेगी ने कहा कि आदिवासी समाज की एक अलग संस्कृति और परम्परा है। हम अपने परम्परा और संस्कृति के अनुसार समय-समय पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करते हंै, इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में एकता बनी रहती है, समाज में जागरूकता आती है।

अमात गोंड समाज के मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष अमतृ लाल नागेश, खेदूराम नेगी, प्रेमसाज जगत, निहाल सिंह नेगी ने भी संबोधित करते हुए आदिवासी समाज में एकता भाईचारा के साथ समाज के विकास और उत्थान के लिए चर्चा की।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news