गरियाबंद

अब तक 314 बोरा धान, 700 बोरा मक्का, 2 वाहन और 18 बोरा अन्य अनाज जब्त
01-Jan-2021 4:18 PM
 अब तक 314 बोरा धान, 700 बोरा मक्का, 2 वाहन और 18 बोरा अन्य अनाज जब्त

दो कोटवार निलंबित, नदारद कर्मचारियों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 1 जनवरी।
अनुविभाग मैनपुर में अवैध धान परिवहन तथा अवैध भण्डारण में लगातार कार्रवाई जारी है। अब तक छापामार कार्रवाई में कुल 314 बोरा धान, 700 बोरा मक्का तथा लगभग 18 बोरा अन्य अनाज, 2 वाहन आदि जब्त कर उनके वैधता की जांच की जा रही है।

क्षेत्र में लगातार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर सूरज साहू, नायब तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान राजस्व विभाग का अमला के साथ पुलिस तथा अन्य विभागों के कर्मचारी दिन व रात में गश्त एवं छापेमार कार्यवाही कर रहे हैं। विगत दिनों मध्य रात्रि में भी ओडिशा प्रांत की सीमा में लगे चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया था। गत 27 दिसम्बर को भी नायब तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान के द्वारा तेतलखुटी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर अनुपििस्थत 2 कोटवारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया, साथ ही अन्य कर्मचारी जो अनुपस्थित थे उनके विरूद्ध कार्रवाई के लिए कलेक्टर गरियाबंद को पत्र प्रेषित किया गया है।

इस संबंध में चर्चा करने पर एसडीएम मैनपुर सूरज साहू ने बताया कि धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था तथा नियमानुसार खरीदी सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में ही जिला स्तरीय नोडल नियुक्त किए गए हैं, जो कि नियमित रूप से धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण व अवलोकन कर रहे हैं, धान खरीदी केन्द्रों में विकय हेतु आने वाले कृषकों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है, तथा छोटे कृषकों को प्राथमिकता दी जा रही है, अनाधिकृत धान के विकय को रोकने ओडिशा सीमावर्ती गांवों के कृषकों की उपज का वेरिफिकेशन खरीदी होने के पूर्व ही की गई है तथा लगभग 340 हेक्टर रकबा का भी समर्पण संबंधितों द्वारा किया गया है, अनुविभाग क्षेत्र में लगातार छापेमार कार्रवाई जारी रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news