गरियाबंद

प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पत्नी और उसके भाई संग मिलकर की हत्या
05-Jan-2021 5:40 PM
प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पत्नी और उसके भाई संग मिलकर की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 जनवरी।
ब्लैकमेल से तंग आकर विवाहित प्रेमी ने अपनी पत्नी और उसके भाई के साथ मिलकर गांव की विवाहिता प्रेमिका की हत्या जंगल में ले जाकर की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लियाहै। 

पुलिस के अनुसार गरियाबंद थाना क्षेत्रान्तर्गत् ग्राम बारूका के चिंगरापगार जंगल के पास ग्राम गाहंदर जाने वाली पगडण्डी मार्ग किनारे एक अज्ञात महिला उम्र करीबन 30-35 वर्ष का शव खून से लथपथ मृत अवस्था में मिला था। अज्ञात महिला के गले को धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई थी। घटना की जानकारी सिटी कोतवाली गरियाबंद में मिलने पर तुरंत घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

मौके पर थाना स्टाफ के साथ-साथ जिला गरियाबंद के एसपी भोजराम पटेल, एएसपी सुखनंदन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक टी.आर. कंचर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव भी पहुँचे। जिनके मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में घटना स्थल निरीक्षण किया गया।  

महिला की पहचान करनेके लिए पुलिस ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में मृतका की सूचना प्रसारित करवाया गया जिसके आधार पर ग्राम बेलौदी थाना मगरलोड जिला धमतरी निवासी ईश्वर साहू के द्वारा मृतका को अपनी पत्नी ममता साहू के रूप में पहचान की गई।
महिला की पहचान होते ही पुलिस मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए गरियाबंद पुलिस अलग अलग टीम बनाकर ग्राम बेलौदी तथा आस-पास के गांव में डेरा डालकर लगाकर संदिग्धों की गतिविधि पर नजर रख रही थी तथा सभी पहलुओं पर बारिकी से जांच कर रही थी। जिसके परिणाम स्वरूप यह ज्ञात हुआ कि मृतका ममता साहू का गांव के पुरुषोत्तम साहू के साथ विगत 01 वर्ष से अवैध संबंध था। जिसके आधार पर पुरुषोत्तम साहू से बारीकी से सिलसिलेवार पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। ममता साहू के द्वारा अवैध संबंध होने के एवज में लगातार रूपये-पैसे, गहने की मांग करने लगी तथा युवक के द्वारा नहीं देने पर समाज में बदनाम करने की धमकी देने लगी।

ब्लैकमेल से तंग आकर आरोपी पुरुषोत्तम साहू अपनी पत्नी धनेश्वरी साहू को मामले की जानकारी दिया जिसके बाद पति-पत्नी ने ममता साहू को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाया और उसी योजना के तहत 29 दिसंबर को पुरुषोत्तम साहू द्वारा ममता साहू को चिंगरापगार जिला गरियाबंद घूमने जाने के लिए राजी किया तथा अपनी पत्नी धनेश्वरी साहू को अपने डेढसाला लक्ष्मण साहू निवासी कोपरा के साथ चिंगरापगार जंगल बुलाया जिसके बाद पुरुषोत्तम साहू, धनेश्वरी साहू तथा लक्ष्मण साहू योजना के मुताबिक ममता साहू को पकडक़र जमीन में पटक दिया। मुख्य आरोपी पुरुषोत्तम साहू पास में रखे धारदार चाकू से मृतिका के गले को रेतकर तथा घोंपकर हत्या कर दिया जिसके बाद मृतिका की पहचान छुपाने के लिए सैनेटाईजर को मृतिका के चेहरा, सिर तथा कपड़ों में डालकर माचिस मारकर जलाया है।

तीनों आरोपियों के द्वारा अपना अपना जुर्म स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, खून लगे कपड़े, जूते, मृतका ममता साहू के मोबाइल फोन तथा पर्स को आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया है। जिसके बाद तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल ने बताया कि पुलिस की सूझबूझ से अज्ञात महिला के अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया गया है। मृतिका अज्ञात एवं आरोपी अज्ञात होने से पुलिस के सामने चुनौती आयी थी जिसे तत्परता से सुलझाया गया। 

उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि अजय सिंह, प्र.आर. डिगेश्वर साहू, आर. मनीष चेलकर, रविशंकर सोनवानी एवं सायबर क्राईम स्टाफ प्र.आर. अंगद राव, आर. सुशील पाठक, सतीश यादव की सराहनीय भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news