महासमुन्द

मंडी में धान की आवक नहीं, नीलामी फिर बंद
05-Jan-2021 5:42 PM
 मंडी में धान की आवक नहीं, नीलामी फिर बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 5 जनवरी।
स्थानीय कृषि उपज मंडी में धान की आवक नहीं होने से नीलामी फिर से बंद हो गई। 
ज्ञात हो कि ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा व्यवसायियों द्वारा सौदा पत्रक काटने के संबंध में लगातार खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया था और किसानों का धान मंडी में ही नीलाम करवाया गया था। जिससे प्रतिस्पर्धा में किसानों को धान की कीमत 1300 से बढक़र 1380 तक मिलने लगी थी।

मंडी में प्रतिस्पर्धा आवश्यक-प्रेमलाल
इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व पार्षद प्रेम लाल सिन्हा ने मंडी की व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि मंडी में किसानों का धान नीलाम के माध्यम से ही बिकवाया जाना चाहिए।मंडी अधिकारी अपनी मनमानी के चलते नीलामी न करवा कर सौदा पत्रक के नियम का दुरुपयोग करने उतारू है। जिससे किसानो का जमकर शोषण हो रहा है। सहकारी समिति में वर्तमान सरकार बहुत ही ईमानदारी से किसानों का धान अपने वायदे के अनुरूप खरीद रही है।कांग्रेस शासन में किसान आराम से निर्धारित मात्रा में अपनी फसल बेच रहे है।
इधर सरकारी धान खरीदी केंद्र में इस सप्ताह खरीदे गए धान का उठाव धीमा होने से अब कभी भी जगह की समस्या हो सकती है।अब तक समिति के माध्यम से कुल 27 हजार क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है।जिसमे अब तक मात्र 13 हजार क्विंटल धान का ही परिवहन हुआ है। केंद्र प्रभारी रामकृष्ण मने के अनुसार खरीदी के बाद तुरंत चेक दिया जा रहा है। परन्तु किसानों के अनुसार उनके खाते में रुपये जमा होने में 20 दिन का समय लग रहा है।

प्रतिदिन 500 से 1000 क्विंटल
मंडी निरीक्षक सुधीर श्रीवास्तव के अनुसार वर्तमान में धान की मूल्य वृद्धि के साथ आवक मात्रा में भी वृद्धि हुई है। पूर्व में 200 से 300 क्विंटल प्रतिदिन की आवक के मुकाबले अब प्रतिदिन 500 से 1000 क्विंटल तक की आवक हो रही है। अब सौदा पत्रक भी 1350 मोटा एवं 1450 रुपये पतला धान का काटा जा रहा है। धान मंडी में नहीं आने के पीछे का कारण बताया गया कि किसान स्वयम ही व्यवसायियों से अपनी उपज का सौदा कर लेते है। इसके बाद मंडी से उन्हें सौदा पत्रक जारी कर दिया जाता है। मंडी में धान लाने की मनाही नहीं है परन्तु किसान स्वयं ही मंडी से बाहर व्यवसायी से सौदा कर रहे हैं। जिससे कि नियनानुसार मंडी शुल्क जमाकर सौदपत्रक जारी किया जाता है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news