रायपुर

12 हजार आंगनबाड़ी केन्द्र किराए के भवन में चल रहे, 5 हजार पद खाली
08-Jan-2021 4:48 PM
12 हजार आंगनबाड़ी केन्द्र किराए के भवन में चल रहे, 5 हजार पद खाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जनवरी। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी मदद लेने का फैसला लिया गया है। मगर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के 5 हजार से अधिक पद खाली हैं। 12 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र किराए के भवन में चल रहे हैं।

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों की भी मदद ली जाएगी। यह अभियान संभवत: 13 या 14 जनवरी से शुरू होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद तो लेने का फैसला ले लिया गया है, लेकिन बड़ी संख्या में पद खाली भी हैं। प्रदेश में कुल 51 हजार 556 आंगनबाड़ी अथवा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं।

आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता और मिनी कार्यकर्ताओं के क्रमश: 2176 और सहायिकाओं के 3235 पद खाली हैं। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 हजार 250 खुद के भवन में संचालित नहीं हो रहे हैं। वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर मनरेगा के अभिशरण से जिला स्तर पर उपलब्ध निधि और राज्य निधि से आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण करने का प्रयास चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news