रायपुर

50 पुलिस परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति
08-Jan-2021 5:04 PM
50 पुलिस परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति

‘खुशियों का शुक्रवार’ कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जनवरी।
दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज 50 शहीद एवं सामान्य मृत्यु के पुलिस कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे। 

डीजीपी श्री अवस्थी ने बताया कि नए साल में आज से ‘खुशियों का शुक्रवार’ नाम से कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। इसके अंतर्गत पुलिस कर्मियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे उन्हें और उनके परिजनों को खुशी मिले। इसी के तहत आज रिकॉर्ड 50 पुलिस परिजनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। पुलिस परिवारों के कल्याण के लिए यह कार्यक्रम अब हर शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। 

कार्यक्रम में श्री अवस्थी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के निधन के बाद उनके परिवारों की देखरेख की जिम्मेदारी हमारी है। आप अपने को अकेला ना समझें। आपके हर सुख-दुख में छत्तीसगढ़ पुलिस आपके साथ है। कई बार आप लोगों को अनुकंपा नियुक्ति के लिये भटकना पड़ता है। लेकिन अब आप लोगों को भटकने की जरूरत नहीं है। नियुक्ति मिलने के बाद आप लोग अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रख सकेंगे। पिछले 2 वर्षों में करीब 450 परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गयी है। हमारी कोशिश है कि पुलिसकर्मी के असमायिक निधन के बाद उनके पात्र परिजनों को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति मिल जाए।

इन्हें मिली अनुकंपा नियुक्ति
भावना अटालकर, सूरज प्रकाश भगत, प्रवीण कुमार भगत, स्वाति कुर्रे, ऋषभ सिंह, अनामिका नेताम, पूजा सिदार, लता सिंह, होलिका शांडिल्य, नरेंद्र प्रजापति, मोहित कुमार कश्यप, प्रियंका चौरसिया, हिमांशु मण्डावी, मोहनीश कुमार रावटे, उत्कर्ष ठाकुर, हर्ष कुमार मिश्रा, नीरज कुमार टण्डन, कोमल चौहान, योगेश्वर कुमार साहू, मनीष कुमार साहू, मंजू ठाकुर, सीमा देवी, यामिनी तांडिया, शिवप्रभा मंडावी, सरिता वेडज़े, हेमलता कश्यप, शुकली लेकाम, नमिता सिंह, सविता नेताम, राधा अजमेरा, सीमा देवी, शुभम उपाध्याय।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news