रायपुर

युवा दिवस पर पुरस्कृत होंगे रासेयो स्वयं सेवक,अधिकारी
08-Jan-2021 5:11 PM
युवा दिवस पर पुरस्कृत होंगे रासेयो स्वयं सेवक,अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जनवरी।
राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य प्रकोष्ठ द्वारा युवा दिवस के अवसर पर इस वर्ष श्रेष्ठ संस्था के रुप में महाविद्यालय स्तर पर अध्ययनशाला इकाई पं. रविशंकर विश्वविद्यालय तथा विद्यालय स्तर पर शासकीय आदर्श उच्चतर विद्यालय बसना को राष्ट्रीय सेवा  योजना का राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा श्रेष्ठ स्वंयसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

राज्य एनएसएस अधिकारी समरेन्द्र सिंह द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के 2021-20 क्रियान्वयन वर्ष 2021-20  के  राज्य स्तरीय पुरस्कार  हेतु श्रेष्ठ संस्था, अधिकारी, श्रेष्ठ स्वंयसेवकों  को पुरस्कृत किया जाएगा। शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य मेें युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रेष्ठ स्वंयसेवकों को दस-दस हजार रु. तथा कार्यक्रम अधिकारी को ग्यारह, ग्यारह हजार की नकद राशि प्रदान की जाएगी। 

श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के रुप में महाविद्यालय स्तर पर डॉ.डी.एस रघुवंशी तथा डॉ.अल्पना देशपाण्डेय को तथा विद्यालय स्तर पर भोजराज पटेल एवं सोमदत्त साहू को पुरस्कृत किया जाएगा। महाविद्यालय स्तर पर तनुजा वर्मा,नरेश कुमार साहू,परमेश्वर कुमार ठाकुर,शिल्पा साहू,अटल श्रीवास्तव, निखिल कुमार यादव, टकेश्वर साहू, तुषार पांडे,राधिका, शालिनी सिंह,गागेन्द्र सिंह राजपूत, स्वाति घाटे और राकेश कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर छवि साहू, निखिल, जय कुमार, आशीष खंडेल,रोहित कुमार धु्रव और रिमा सिंह को पुरस्कृत किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news