जशपुर

खरीदी केंद्र केराकछार में बगैर ड्रेनेज जमीन पर धान, एक ऑपरेटर के भरोसे खरीदी
11-Jan-2021 8:54 PM
  खरीदी केंद्र केराकछार में बगैर ड्रेनेज जमीन पर धान, एक ऑपरेटर के भरोसे खरीदी

  अव्यवस्था पर भाजपा पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 11 जनवरी। धान खरीदी केंद्र केराकछार में अव्यवस्था से भाजपा पदाधिकारी नाखुश दिखे। उनका कहना है कि बगैर ड्रेनेज जमीन पर रखने से बारिश की स्थिति में धान  खराब हो सकते हैं, जबकि धान को खरीद कर उसे बेहतर तरीके से ड्रेनेज के ऊपर धान रखने का स्पष्ट आदेश सभी धान खरीदी केंद्र को है। वहीं केराकछार धान खरीदी केंद्र को एक ऑपरेटर के भरोसे ही छोड़ दिया गया है।

सांसद गोमती साय के द्वारा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष खेमानिधि और महामंत्री हेमंत कुमार को केराकछार धान केंद्र जाकर किसानों से खरीदे गए धान के रख रखाव एवं  धान खरीदी की जांच करने भेजने पर वहां की अव्यवस्था से नाखुश दिखे। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ने कहा कि सांसद से धान के रखरखाव में बेहद अनियमितता बरतने एवं ऑपरेटर के भरोसे ही धान खरीदने की बात की जानकारी देने की बात कही। इस तरह तो बिना डे्रनेज के धान  रखने से तो धान के खराब होने के आसार है।

 केरा कछार धान खऱीदी केंद्र के नोडल अधिकारी एवं प्राधिकृत अधिकारी अंतरंग पांडे से जब बिना ड्रेनेज के धान रखने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा प्रबंधक गोविंद यादव को दस दिनों में दो बार नोटिस काट कर बिना डेनेज के रखे धान का उठाव कराने एवं उन धानों को सुरक्षित रखने कहा है। पर अब तक प्रबंधक द्वारा धान को सुरक्षित रखने किसी तरह की कोशिश नहीं की गई है। अब इन बातों को मैं अपने उच्च अधिकारियों को सूचित कर प्रबंधक के ऊपर धान के रखरखाव में बरती जा रही लापरवाही की जानकारी देने एवं कार्रवाई के लिए कहूंगा। साथ ही केराकछार धान खरीदी केंद्र को एक ऑपरेटर के भरोसे धान खरीदी की बात पर उन्होंने कहा कि शासन के आदेश पर ही पूर्व प्रबंधक को ही प्रभारी प्रबंधक बनाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news