महासमुन्द

खबर का असर, बारिश में मकान धराशायी होने के बाद बेघर ग्रामीणों को मिली मुआवजा राशि
13-Jan-2021 8:48 PM
 खबर का असर, बारिश में मकान धराशायी होने के बाद बेघर ग्रामीणों को मिली मुआवजा राशि

पिथौरा, 13 जनवरी। विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम छोटे लोरम के सात ग्रामीणों सहित अन्य ग्रामीणों के खाते में छह माह बाद ‘छत्तीसगढ़’ में खबर प्रकाशन के बाद स्थानीय प्रशासन ने अंतत: मुआवजा राशि डाल दी गयी। मंगलवार को ग्रामीण आभार व्यक्त करने पिथौरा स्थित ‘छत्तीसगढ़’ कार्यालय पहुंचे।

  पिथौरा क्षेत्र के छोटे लोरम के ग्रामीणों की समस्या सम्बन्धी खबर का असर फिर देखने को मिला। करीब छह माह पहले भारी बारिश से पिथौरा के जंगली इलाके में बसे गाँव छोटे लोरम के 7 एवं पास के ग्राम के 3 गरीब मजदूर परिवार के घर ढह गये थे और 5 माह बीत जाने के बाद भी उन्हें सरकारी मदद नहीं मिल पा रही थी। लिहाजा वे मकान टूट जाने के बाद किसी और की परछी में रहने को मजबूर थे। खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सभी प्रभावित गरीब मजदूर परिवार के लिये 6-4 राजस्व एवं आपदा प्रबंध के तहत मकान बनाने के लिए राशि स्वीकृत कर दी है। अब ग्रामीण ‘छत्तीसगढ़’ को धन्यवाद दे रहे हैं।

मजदूर तारालाल पारेश्वर  छोटे लोरम ने बताया कि वे अपना घर गिरने से काफी संकट में थे। परन्तु अचानक कुछ मीडिया वाले उनके लिए भगवान की तरह पहुंचे और उसके बाद उनका मुआवजा प्रकरण तुरन्त निपट गया।

ग्राम के एक अन्य ग्रामीण गंगाराम यादव छोटे लोरम ने बताया कि वे लोग बारिश में उनके मिट्टी के मकान ढह जाने से लगातार परेशान थे। ऐसी हालत में मीडिया उनके लिए भगवान की तरह है। ‘छत्तीसगढ़’ ने उनके मकानों के फोटो लिए और उन्हें प्रकाशित किया। जिससे पिथौरा के साहब लोगों को हमारी समस्या पता चली और उन्होंने तुरंत निराकरण कर दिया।

इधर पिथौरा के एसडीएम राकेश कुमार गोलछा ने बताया कि हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी की है। हमारे संज्ञान में मामला आते ही ग्राम छोटे लोरम में सर्वे हेतु नायब तहसीलदार एवं पटवारी को भेज कर प्रकरण बनवाया। अब मुआवजा राशि हितग्राहियों के बैंक खातों में डाल दी गयी है। प्रकरण संज्ञान में लाने के लिए संबंधित मीडिया को भी उन्होंने धन्यवाद दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news