कोण्डागांव

घर चलो यात्रा का शुभारंभ
31-Jan-2021 8:57 PM
   घर चलो यात्रा का शुभारंभ

  20 दिनों तक बड़ेराजपुर ब्लॉक के हर गांव हर घर पहुंचेंगे केशकाल विधायक   

कोण्डागांव, 31 जनवरी। केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने जनता से रूबरू होने के लिए 30 जनवरी से घर चलो यात्रा का शुभारंभ किया है। इस यात्रा के तहत संतराम नेताम ने बड़ेराजपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदली पहुंचे। जहां विधायक ने गांव के प्रत्येक घरों में जाकर ग्रामीणों का हालचाल जाना, साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनीं। वहीं गांव वाले भी विधायक को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए।

ज्ञात हो कि, संतराम नेताम केशकाल विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक के रूप में चुने गए हैं। विधायक संतराम नेताम अपने सादगी व सेवाभाव के लिए क्षेत्र सहित प्रदेश भर में मशहूर हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल पूरा होने के साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचाने के उद्देश्य से विधायक संतराम नेताम ने एक नयी पहल घर चलो यात्रा का शुभारंभ बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम छिंदली से शुरुआत की। जहां विधायक ने सर्वप्रथम गांव की आराध्यदेवी शीतला माता की मंदिर में पूजा-अर्चना कर स्वयं अपने हाथ में रजिस्टर और पेन लेकर पैदल ही पूरे गांव का भ्रमण किया।

इस दौरान विधायक ने गांव के प्रत्येक घर में जाकर लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना, साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनी तथा गंभीर व मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 30 जनवरी से हमने घर चलो यात्रा का शुभारंभ किया है। इस यात्रा को लेकर हमारा मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचना व गांव वालों से मिलकर गांव की समस्याओं व मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत होकर उन सभी समस्याओं का निराकरण करना है। घर चलो यात्रा केशकाल विधानसभा के तीनों ब्लॉक में कुल 3 चरणों में पूरी होगी, जिसके तहत बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम छिंदली से यात्रा के प्रथम चरण की शुरुआत की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news