कोण्डागांव

कोरोना पॉजिटिव 22 बच्चों का 3 फरवरी को फिर से होगा टेस्ट
01-Feb-2021 8:55 PM
  कोरोना पॉजिटिव 22 बच्चों का 3 फरवरी को फिर से होगा टेस्ट

विश्रामपुरी, 1 फरवरी। जिले के बड़े राजपुर में 22 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें स्थानीय छात्रावास में आइसोलेशन पर रखा गया है। बच्चों का 3 फरवरी पुन: कोविड-19 टेस्ट होगा। बच्चों को 16 दिनों तक क्वारंटाइन पर रहना होगा।

ज्ञात हो कि बड़े राजपुर में स्वास्थ्य विभाग में ड्रेसर के पद पर पदस्थ कर्मचारी के बच्चे को मामूली सर्दी की शिकायत हुई थी चूंकि उनके पिता स्वास्थ्य विभाग में काम करते हैं जिससे मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे का कोविड 19 एंटीजन टेस्ट कराया गया जिसमें बच्चे का कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। चूंकि उक्त छात्र मोहल्ला क्लास बड़ेराजपुर में पढ़ाई कर रहा था जिसके चलते प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे के क्लास में अध्ययनरत अन्य छात्रों का भी कोविड 19 टेस्ट कराया, जिसमें 22 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।

 छात्रों की उम्र 10 से 14 वर्ष बताई गई है. प्रशासन ने छात्रों को कोविड-19 हॉस्पिटल कोंडागांव ले जाने की बात कही किंतु बच्चों के पालकगण इसके लिए तैयार नहीं हुए। पालकों ने साफ मना कर दिया कि बच्चों को किसी भी हालत में कोविड 19 हॉस्पिटल कोंडागांव नहीं भेजा जाएगा। तत्पश्चात एसडीएम केशकाल डीडी मंडावी तहसीलदार एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले ने ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए बच्चों को स्थानीय प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास में क्वारंटाइन पर रखना ही उचित समझा।

 बड़ेराजपुर के सरपंच रामसाय मरकाम वार्ड पंच अशलू नेवरा, प्रेम सिंह पांडे ने बताया कि पालकों ने बच्चों को कोंडागांव हॉस्पिटल ले जाने से मना किया क्योंकि इसके पूर्व भी बड़े राजपुर में कुछ मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, अक्टूबर में यहां कोरोनावायरस मरीज पाए गए थे। उन मरीजों में सर्दी खांसी बुखार जैसे कोई लक्षण नहीं थे किन्तु स्वास्थ्य विभाग ने जांच में उन्हें पॉजिटिव बताया था। उन्होंने कोई दवा भी नहीं खाई किंतु बेवजह मानसिक रूप से परेशान थे। सरपंच ने कहा कि इस समय भी  छात्रों में किसी प्रकार का सर्दी खांसी बुखार का लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है जिससे ग्रामीणों को ऐसा लग रहा है कि रिपोर्ट ही गलत है। जिसके चलते ग्रामीणों ने उन्हें हॉस्पिटल ले जाने से मना कर दिया था।

परिजनों का भी टेस्ट होगा

सीएमएचओ सीएचएमओ टीआर कुंवर कोंडा गांव ने बताया कि अभी छात्रों के परिजनों का भी कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा। वहीं बच्चों का इलाज अभी चल रहा है, उन्हें 16 दिनों तक आइसोलेशन पर रखा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news