कोण्डागांव

20 दिनों का राशन पानी लेकर निकले केशकाल विधायक
02-Feb-2021 7:53 PM
 20 दिनों का राशन पानी लेकर निकले केशकाल विधायक

   घर-घर पहुंच कर लोगों का हाल जान रहे   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

विश्रामपुरी,  2 फरवरी।  केशकाल विधायक संतराम नेताम 20 दिनों का राशन पानी लेकर अपने बंगले से गांव की तरफ निकले हैं।

अमूमन यह देखा जाता है कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर विधायक कार्यालय पहुंचते हैं या विधायक निवास पर पहुंचते हैं किंतु संतराम नेताम ने अलग अंदाज मे लोगों की समस्या जानने का तरीका सोचा। तत्पश्चात  27 जनवरी को मुख्यमंत्री के केशकाल विधानसभा के कोंगेरा आगमन पर उन्होंने  चलित विधायक कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों करवाया तथा घर घर चलो यात्रा की शुरुआत की है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन के पश्चात विधायक गांव की ओर चल पड़े हालांकि उन्होंने अपने इस योजना का खुलासा माह भर पहले ही कर दिया था कि वे गांव गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिलने की रुपरेखा बना रहे हैं।

 वे गांव में पहुंचकर स्वयं को ग्रामीणों के परिवेश में ढाल रहे हैं। जहां विधायक मिनरल वाटर ही पीते दिखते हैं वहीं विधायक संतराम नेताम हैंडपंप से पानी निकाल कर अपने हथेलियों से पीते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कहीं बुजुर्गों के साथ उनका हाल-चाल जान रहे हैं। विधायक की इस पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

 चलित कार्यालय का उद्घाटन के पश्चात विधायक सबसे पहले बड़े राजपुर के ग्राम छिंदली पहुंचे जहां आवागमन की सुविधा नहीं है। यहां उन्होंने अपने कार्यकर्ता पदाधिकारियों के घर न जाकर सीधे गरीबों के घर में पहुंचे तथा उनसे हालचाल पूछा उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की।

गांव में बंट रहे पंपलेट

 विधायक के 20 दिन की कार्यक्रम की रूपरेखा पहले ही तय की गई है जिसका पंपलेट ग्रामीण क्षेत्र में बंट रहा है ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो कि विधायक कब किस गांव में पहुंचेंगे तथा उनका रात्रि विश्राम कहां होगा। इसके अलावा विधायक के कार्यक्रम की जानकारी के बारे में सोशल मीडिया में भी प्रचारित किया जा रहा है जिस से प्रतिदिन विधायक के कार्यक्रम को देखकर लोग उस दिन गांव में अपनी समस्या को लेकर बाकी कार्यक्रम छोडक़र विधायक के आने के इंतजार में रहते हैं ताकि उनकी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा जा सके।

 विधायक सर्वप्रथम जब बड़े राजपुर के ग्राम छिंदली  पहुंचे तो वहां उन्होंने किसी चुनाव प्रचार की तरह प्रत्येक घर में पहुंचे पहुंचे तथा लोगों से उनकी समस्याएं पूछी। विधायक बकायदा खुद पेन एवं रजिस्टर लेकर चलते हैं तथा गांव लोगों का नाम पता सहित समस्या के बारे में लिख लेते हैं दर्ज रजिस्टर में दर्ज करते हैं ताकि समय पर उनका निराकरण किया जा सके ।

ग्राम चिकली के प्रत्येक घर में पहुंचकर लोगों को राशन के राशन कार्ड पेंशन पेयजल आदि की समस्याओं के बारे में पूछा तथा स्वयं पेन एवं रजिस्टर रखते हुए खुद समस्याओं को लिखते गए ताकि समय पर समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

 विधायक संतराम नेताम ने बताया कि उनका यह कार्यक्रम 3 चरणों में घर घर घर पहुंचने का कार्यक्रम तीन चरणों में पूरा होगा एग्जाम उन्होंने बताया कि उन्हें पता है कि कई ग्रामीण साधन एवं कई अन्य कारणों से विधायक कार्यालय तक पहुंच नहीं पहुंच पाते कई लोग संकोच भी करते हैं इसलिए उन्होंने यह तरकीब निकाली है कि वह स्वयं घर-घर पहुंचकर लोगों से मिले तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लें इसी के तहत उन्होंने इसकी शुरुआत इस समय ग्राम सिंदली से किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news