धमतरी

गार्डों को बंधक बनाकर शराब दूकान की 6 लाख की तिजोरी ले उड़े थे चोर, 24 घंटे में नाबालिग सहित 5 बंदी
03-Feb-2021 4:10 PM
गार्डों को बंधक बनाकर शराब दूकान की 6 लाख की तिजोरी ले उड़े थे चोर,  24 घंटे में नाबालिग सहित 5 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 फरवरी।
मगरलोड शराब दुकान में तिजोरी चोरी के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी एक ही गांव के है, जबकि दो अन्य लोग दूसरे गांव के हंै। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के गल्ले व नकदी रकम बरामद किया है। 

पुलिस के अनुसार मगरलोड में देशी शराब की दुकान में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे 7 से 8 नकाबपोशों ने धावा बोल दिया। इससे पहले बदमाशों ने दुकान के बिजली कनेक्शन भी काट दिया। इस दौरान दुकान में दो गार्ड ड्यूटी पर थे। मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथों में तलवार, चाकू लिए बदमाशों ने दोनों गार्ड को बंधक बना लिया और उन्हें कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दुकान का ताला तोडक़र वहां रखी तिजोरी लेकर भाग गए। तिजोरी में करीब 6 लाख रुपये थे। सूचना पर जिले के एसपी और अफसर मौके के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की थी।

मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात में शराब दुकान का पूर्व कर्मचारी भी शामिल है। जिस पर कर्मचारी की तलाश की गई। पूर्व में शराब दुकान में गार्ड व मल्टी वर्कर रहे गजानंद चारभाठा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपने साथियों ललित, याजेंद्र, करण तथा एक नाबालिग को भी घटना में शामिल बताया।

आरोपी गजानंद ने बताया कि 15 दिन पहले ही चोरी की योजना बनाई, तथा 1-2 की दरमियानी रात को सभी आरोपियों के द्वारा हथौड़ी, छेनी, फरसा, पेचिस आदि हथियार के से लैस होकर पहलेे देशी शराब दुकान मगरलोड की बिजली के तार को काटा। फिर दुकान में मौजूद गार्ड के रुम का शटर बंद कर दोनों गार्ड को बंधक बना लिया। फिर हथौड़ी से दुकान के शटर का ताला तोडक़र अंदर घुसे। दुकान के कमरे में दीवार में फिक्स्ड तिजोरी को तोडऩे का प्रयास किए। तिजोरी का दरवाजा नहीं खुलने और रकम हासिल न होने की स्थिति में 60 किलो वजनी तिजोरी को उखाडक़र ललित, गजानंद व नाबालिग द्वारा दुकान के पीछे ले जाकर पुन: खोलने की कोशिश की। पर सफल नहीं होने पर शीतला तालाब में छुपाने के लिए डुबो दिए। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार ललित व गजानंद ही वारदात के प्रमुख सरगना है। जिनके द्वारा अपने साथियों याजेंद्र, करण तथा एक नाबालिग के साथ मिलकर चोरी की। उक्त कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने पुलिस टीम को उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news