धमतरी

नवागांव उमरदा के 35 एकड़ में फलदार पौधों का रोपण करने निर्देश
03-Feb-2021 5:31 PM
नवागांव उमरदा के 35 एकड़ में फलदार पौधों का रोपण करने निर्देश

वर्मी टांका में हो पर्याप्त केंचुआ का उत्पादन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 3 फरवरी। जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत पंचायत नवागांव उमरदा में निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी ने रिक्त पड़े 35 एकड़ भूमि में फलदार वृक्षारोपण करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरूद को दिये। कार्यस्थल में अत्यधिक कटीली झाड़ी होने के कारण में कटाई करने तथा पटवारी से सीमांकन कराने का प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में प्रेषित करें तथा प्रस्ताव पश्चात वन विभाग द्वारा झाड़ी की कटाई कराये जाने हेतु डिप्टी रेंजर (वन विभाग) को निर्देशित किया गया। ग्रामसभा के माध्यम से एक स्वसहायता समूह का भी प्रस्ताव किये जावें। उपलब्ध कार्यस्थल में पैचवार फलदार पौधे लगाने हेतु ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को निर्देशित किया गया वहीं तकनीकी सहायक को उक्त स्थल का 10 एकड़ भूमि का चयन कर भूमि सुधार एवं पौध रोपण हेतु प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये गये ताकि आगामी 15 अगस्त 2021 तक पौधा का रोपण किया जा सके। बोर खनन एवं सोलर पैनल का भी प्रस्ताव संबंधित विभाग को देने के निर्देश दिये गये। उक्त कार्यस्थल में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शेड का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से करने का निर्देश जिला समन्वयक एसबीएम को दिये।

गौठान का निरीक्षण करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने गौठान में गोबर खरीदी किये जाने एवं गौठान में आजीविका हेतु अन्य गतिविधि करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्मी टांका में केंचुआ उत्पादन हेतु पर्याप्त मात्रा में केंचुआ की उपलब्धता की जावें जिससे निकट भविष्य में केंचुआ की कमी न हो। जर्जर हो चुके प्राथमिक शाला भवन का भी निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा नवीन भवन निर्माण हेतु मांग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी के सामने रखा गया।

ग्राम पंचायत बगौद डोम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा तैयार किये जा रहे लड्डू एवं देना आरसेटी द्वारा दी जा रही प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया गया। डोम में उपलब्ध रिक्त जमीन में स्वसहायता समूह को आजीविका हेतु सब्जी बाड़ी, फलदार वृक्षारोपण की कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दिये। वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहायक कोआर्डिनेटर को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत चटौद डोम में समूह को पुन: सक्रिय कर गतिविधि प्रारंभ करायी जावें।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के भ्रमण के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), बिहान के जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news