धमतरी

युकां को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर
03-Feb-2021 5:47 PM
युकां को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 फरवरी।
मंगलवार को शाम 5 बजे के आसपास युवा संवाद व कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युवा प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी अपने साथियों के साथ जैसे ही धमतरी पहुंचे। नगर के सीमा दानीटोला में जोरदार आतिशबाजी करते हुए विधानसभा अध्यक्ष उदितनारायण साहू अगुवाई में स्थानीय युवा कांग्रेस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

देवांगन धर्मशाला भवन में युवा संवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला , युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद चाकेश्वर गढ़पाले, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, जिला पंचायत धमतरी के उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, युवा नेता आनंद पवार, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष घनश्याम साहू,ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, धमतरी जिला के युवा कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद अज़हर व आशीष द्विवेदी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा मरकाम , भावसिंह साहू, यशंवत साहू व वरिष्ठ कांग्रेस जन बडी संख्या में उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के शुभारंभ में विधानसभा अध्यक्ष उदितनारायण साहू ने गर्मजोशी के स्वागत भाषण देते युवाओं को जोडऩे के लिए के विषय पर अपनी सुझाव व विचार रखने को कहा । इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी ने कहा कि आज युवा कांग्रेस द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का जो आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने परिवार और संगठन की बात करेगें, युवा कांग्रेस को और अधिक मजबूत बनाने के लिए एक एक कार्यकर्ताओं को गांव गांव पहुचकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पिछले दो वर्षों में छत्तीसगढ के भूपेशबघेल के सरकार द्वारा जो गांव गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी और सभी वर्गों के हितो के लिए कार्य किया है,इसके बारे में बताना है, और लोगो को ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टियों के नेताओं की बलिदान का देन है, उन्होने युवा संवाद के माध्यम से संकल्प दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में धमतरी  विधानसभा क्षेत्र सहित तीनो विधानसभा में कांग्रेस का विधायक चुनकर लाना है।

 कार्यक्रम को पूर्व विधायक हर्षद मेहता ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, युवा नेता आनंद पवार,युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद अज़हर व आशीष द्विवेदी,कृष्णा मरकाम , गुरुगोपाल गोस्वामी,गौतम वाधवानी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर आलोक जाधव ,निखिलेश देवान  ,रेहान वीरानी ,कुलेश्वर देवांगन  ,विक्रांत शर्मा ,राजा देवांगन ,पीयूष पांडेय,तनवीर कुरैशी , किशन गजेंद्र ,महिम शुक्ला, दीपक सोनकर ,राकेश मौर्य,सूरज गहरवाल , अनिल कुर्रे ,गीतराम सिन्हा,एवन साहू ,कुणाल गायकवाड़, साहिल अहमद, ओंकार साहू, देवेंद्र कुम्भकार,पंकज देवांगन, टोगेश साहू, तरुण रॉय, भागी निषाद, संकेत गुप्ता,आशीष जैन ,देवेंद्र देवांगन, देवव्रत साहू ,  इद्रजीत दिग्वा ,भारत भूषण साहू , योगेश साहू, आयुष शर्मा, गोपी साहू, तोमेश साहू , भास्कर सिन्हा,पारसमणी साहू , विशु देवांगन, वोमेश साहू, राहुल साहू, सद्दाम, ऋषभ ठाकुर, युवराज देवांगन, श्रीकांत तिवारी, यश दुबे, प्रशांत व ष्णव, विजेंद्र रामटेके ,पंकज साहू ,शुभम साहू,चैन सिंह साहू , गणेश्वरी कामड़े, यशपाल कारर्ले पवन कुर्रे राजेन्द्र धीवर चन्दू बंजारे दिपक राटवानी, चंदन साहू ,सौरभ साहू सहित बड़ी संख्या में युकांई उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news