कोण्डागांव

जिला अस्पताल में बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध-मरकाम
03-Feb-2021 9:05 PM
  जिला अस्पताल में बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध-मरकाम

   जीवन रक्षा प्रणाली से सुसज्जित एम्बुलेंस का लोकार्पण   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 3 फरवरी। छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने 3 फरवरी को कोण्डागांव को बड़ी सौगात देते हुए विधायक निधि से प्रदत्त लगभग 33 लाख की लागत के एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम (जीवन रक्षा प्रणाली) से सुसज्जित एम्बुलेंस का पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया।

इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि, मेरे विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव में स्वास्थ्यगत समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए पिछले विधायकी कार्यकाल में मेरे विधायक निधि से विकास खण्ड माकड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रांधना व अनतपुर को 1-1 एंबुलेन्स प्रदाय किया था। हाल ही में बस्तर विकास प्राधिकरण मद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामपुर व बड़ेबेन्दरी को भी 1-1 एम्बुलेन्स प्रदाय किया गया है।

अक्सर देखा गया कि, गम्भीर बीमारी से ग्रसित या घायल जिले के कई मरीज रायपुर या अन्य किसी शहर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं, क्योंकी रास्ते में उन मरीजों को ईलाज की पर्याप्त सुविधाओं की कमी के कारण डाक्टर ईलाज करने में असमर्थ हो जाते हैं। मुझे यह महसुस हुआ कि, जिला अस्पताल कोण्डागांव में लाईफ सपोर्ट सिस्टम की सुविधा के साथ एम्बुलेन्स की व्यवस्था किया जाना अत्यन्त आवश्यक होगा और इस हेतु मैंने अपने विधायक निधि के लगभग 33 लाख रूपए इस कार्य के लिए स्वीकृत किया। कोण्डागांव जिला अस्पताल में हम बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विगत 2 वर्षों में कोण्डागांव जिला अस्पताल का कायाकल्प हुआ है और आने वाले समय में और बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा।

लोकार्पण के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवस्तव, बुधराम नेताम, जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबति मरकाम, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, कपिल चोपड़ा, सुरेश पाटले, जेपी यादव, ब्लाक अध्यक्ष भरत देवांगन, शहर अध्यक्ष जितेंद्र दुबे, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तब्बसुम बानो, दलसाय मरकाम, बिरस साहू, रितेश पटेल, पार्षद नीलाम्बर जाली, सकुर खान, नन्दू दीवान, कोती कोर्राम, रवि सेठिया, भंवर कौशल, गीता गुप्ता, हेमा देवांगन, रंजीत गोटा, अमन सागर, सर्वेश सेठिया, सुमित श्रीवस्तव, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी टीआर कुंवर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news