धमतरी

कुकरेल में समाहित होने वाले विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताई समस्याएं
07-Feb-2021 5:28 PM
कुकरेल में समाहित होने वाले विभिन्न गांवों के  ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताई समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 फरवरी। 
शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर की उपस्थिति में तहसील कुकरेल में समाहित होने वाले विभिन्न ग्रामों के जनप्रतिनिधि गण उपस्थित हुए। जहां अंतिम दावा आपत्ति के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। 

दावा आपत्ति के संबंध में मगरलोड विकासखंड के 4 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि अपनी समस्या लेकर दावा आपत्ति के संबंध में उपस्थित हुए, जहां पर कलेक्टर के द्वारा विस्तार के साथ नवगठित तहसील में सम्मिलित होने वाले गांव के उपस्थित सभी लोगों के समक्ष विस्तार से अपनी बात रखा और भविष्य में होने वाले सुविधा और फायदा के संबंध में आम लोगों से विस्तार से चर्चा की।

बोरसी से शोहिल साहू ग्राम पटेल ने अपनी बात रखते हुए आम जनता को होने वाले असुविधा एवं परेशानी को विस्तार से अपनी बात को कलेक्टर के सामने रखा जिसमें बोरसी क्षेत्र से मगरलोड की दूरी 19 किलोमीटर कुकरेल की दूरी 19 किलोमीटर एवं अनु विभाग नगरी 75 किलोमीटर की दूरी है समय पर आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं होता इसलिए नगरी से काम निपटा कर समय मेंवापस आना बिल्कुल असंभव है इससे बूढ़े बुजुर्ग किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी लगभग 80 फीसदी किसान को बहुत ज्यादा कष्ट उठाना पड़ेगा इसलिए बोरसी को यथावत मगरलोड तहसील में रखा जाए साथ ही साथ हमारे आश्रित ग्राम पंचायत लड़ेर भोथा, झाझरकेरा, पाहंदा को भी यथावत मगरलोड तहसील में रखा जावे । 

सरपंच ग्राम पाहंदा के सरपंच लोमस सिन्हा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि समुचित आवागमन के साधन ना होने के कारण किसान परेशान हो जाएंगे नगरी की दूरी समय पर तय करना और काम निपटा के वापस आना बहुत ही कठिन कार्य है इसलिए ग्राम पाहंदा को यथावत मगरलोड तहसील में रखा जाए।

सभी बातों को गंभीरता से सुनते हुए कलेक्टर ने रजिस्टर में अंकित किया और अलग रखने के लिए सहमति प्रदान किया है जिसको कार्यवाही करने में 2 से 4 माह का समय लगेगा ऐसा आश्वासन दिए हैं।
उक्त बैठक में इस क्षेत्र से जोहन राम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत बोरसी, नंद कुमार सिन्हा उपसरपंच बोरसी, लुकू राम साहू पंच बोरसी, योगेश्वर राम ध्रुव, आशाराम सिन्हा, राजेंद्र कुमार सिन्हा ग्राम प्रमुख, केशव कुमार ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत झाझरकेरा, रोहित यादव सरपंच ग्राम भोथा, संतराम साहू ग्राम प्रमुख चंदू राम निषाद सरपंच प्रतिनिधि लड़ेर उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news