धमतरी

नया रायपुर में कबीर शोध संस्थान बनाने 11 एकड़ जमीन की मांग
07-Feb-2021 5:42 PM
 नया रायपुर में कबीर शोध संस्थान बनाने 11 एकड़ जमीन की मांग

प्रतिनिधिमंडल ने विस अध्यक्ष से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 फरवरी।
सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन द्वारा नया रायपुर में कबीर शोध संस्थान बनाने 11 एकड़ जमीन की मांग की गई है जिसमें सद्गुरु कबीर पर शोध के अतिरिक्त विभिन्न केंद्र संचालित होगा जैसे बाल संस्कार विद्यालय गुरुकुल, निर्धन चिकित्सालय, वाचनालय एवं ग्रंथालाय, ध्यान योग केंद्र तथा मिशन का मुख्यालय आदि।  प्रतिनिधिमंडल ने विस अध्यक्ष से मुलाकात की।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की कुल आबादी में से 20 फीसदी की आबादी में कबीर अनुयायी है जिसमें पारख सिद्धांत, दामाखेड़ा, खरसिया, नादिया, बड़हरा, बाराबंकी, जागु भागु सूरतीगोपाल एवं अन्य विभिन्न प्रमुख संस्थानों से केंद्रित 150 से भी अधिक कबीर आश्रम संचालित है जहां से संत महापुरुष छत्तीसगढ़ के जन-जन को मानवता का संदेश देते हैं। सभी के मुख्य में सदगुरु कबीर है सबको जोड़ कर च्च्सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन संगठनज्ज् का निर्माण किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में संत श्री रविकर साहेब धमतरी, संत श्री घनश्याम साहेब मंदरौद संत श्री देवेंद्र साहेब करहीभदर, संत श्री बलवान साहेब ढेटा, संत श्री विजय साहेब सेंचुवा, संत श्री हेमेंद्र साहब नवापारा, श्री रामेश्वर साहब धमतरी, संत श्री रतन साहिब डौंडीलोहारा, संत श्री पुरुषोत्तम  साहेब संत श्री शोधकर साहब, साध्वी राधा, आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news