धमतरी

दावा-आपत्ति वाली ग्राम पंचायतों को छोड़ शेष का नक्शा तैयार कर प्रस्तुत करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
08-Feb-2021 5:36 PM
दावा-आपत्ति वाली ग्राम पंचायतों को छोड़ शेष का नक्शा  तैयार कर प्रस्तुत करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी 8 फरवरी।
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने 6 फरवरी को नवीन तहसील कुकरेल के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के जनप्रतिनिधियों की बैठक आहूत कर तत्संबंध में प्राप्त दावा-आपत्तियों पर चर्चा की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आहूत की गई बैठक में कलेक्टर ने नवीन तहसील पुनर्गठन के नियमों पर प्रकाश डाला। 

उन्होंने बताया कि नवीन प्रस्तावित तहसील कुकरेल में कुल 38 ग्राम पंचायत सम्मिलित हैं, जिसमें धमतरी तहसील के 12 ग्राम लीलर, भंवरमरा, जंवरगांव, अरौद (ली.), भोयना, मथुराडीह, अछोटा, मुड़पार, गंगरेल, बरारी, कोड़ेगांव (बी) और ग्राम पंचायत अरौद डू. शामिल हैं। इसी तरह मगरलोड विकासखण्ड की 8 ग्राम पंचायत भोथा, पाहंदा, बोरसी, झांझरकेरा, सोनझरी, केकराखोली, सिंगपुर एवं भण्डारवाड़ी तथा नगरी तहसील की 18 ग्राम पंचायतें जिनमें ग्राम पंचायत सलोनी, दरगहन, छुही, बनबगौद, कुकरेल, कांटाकुर्रीडीह, माकरदोना, सियादेही, कुम्हड़ा, भोथापारा, बाजार कुर्रीडीह, झूरातराई, केरेगांव, डोकाल, सियारीनाला, चनागांव, बगरूमनाला तथा खैरभर्री सम्मिलित हैं। इस प्रकार तीन तहसील की कुल 38 ग्राम पंचायतों के 20 पटवारी हल्का व 107 ग्राम को इसमें कुकरेल तहसील के दायरे में लाया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से कतिपय पंचायतों के द्वारा कुकरेल तहसील में शामिल नहीं किए जाने के संबंध में आपत्ति दर्ज कराई गई है। प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण के लिए ही उक्त बैठक आयोजित की गई है। 

इसके बाद कलेक्टर ने बैठक में क्रमश: पंचायत प्रतिनिधियों की बातें सुनीं, इनमें कुछ ने कुकरेल तो कुछ ने क्रमश: नगरी, धमतरी व मगरलोड तहसील में पूर्ववत् रखे जाने की मांग की। इस दौरान कतिपय पंचायतों ने कुकरेल को तहसील मुख्यालय के तौर पर स्वीकृति जाहिर करते हुए सहुलियत होने की बात कही, वहीं कुछ पंचायत के सरपंचों ने अपने ग्राम से तहसील की दूरी अधिक होने तथा असुविधाजनक होने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने कहा कि प्रस्तावित कुकरेल तहसील में यदि पूर्व की तहसीलों की अपेक्षा ग्रामों की दूरी अधिक बढ़ती है तो यह उचित नहीं होगा। बैठक में उन्होंने तीनों अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवीन तहसील कुकरेल के संबंध में दावा-आपत्ति करने वाले पंचायतों को छोडक़र शेष पंचायतों का नक्शा तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें, जिसके आधार पर शासन को अवगत कराया जा सके। बैठक में तीनों अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news