धमतरी

धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चन्दनबाहरा के आदिवासी समाज में आदर्श विवाह
09-Feb-2021 5:01 PM
धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चन्दनबाहरा के आदिवासी समाज में आदर्श विवाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 फरवरी।
आदिवासी वनांचल क्षेत्र नगरी-सिहावा का अति संवेदनशील ईलाका ग्राम चन्दनबाहरा में आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज में 8 फरवरी सोमवार को आदर्श विवाह सम्पन्न हुआ। 
जिसमें ग्राम चन्दनबाहरा (फरसियां) के लोमेश कुमार नेताम एवं ग्राम संदबाहरा (रिसगांव) के फुलेश्वरी मरई ने खर्चीली शादी से बचने के लिए आदर्श विवाह करने का निर्णय लेकर एक मिसाल पेश किया है।
वर-वधु के इस प्रेरणा दायक पहल की काफी प्रशंसा की जा रही है।

इस अवसर पर आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज के तहसील नगरी अध्यक्ष छेदप्रसाद कौशिल, महासचिव नरेश छेदैहा, कोषाध्यक्ष भांवत राम धु्रव, संरक्षक तुलाराम धु्रव, उपक्षेत्र परसियां के अध्यक्ष रामस्वरुप सामरथ, कृष्ण कुमार मण्डावी, विष्णु भास्कर,सिलाल मरकाम, भुपेंद्र मरई, घनश्याम मरई, गिरजाशंकर धु्रव, सुमन्त पडोटी, रोशन नेताम, बिसम्बर सोरी, उषा सोरी, आसीन नेताम, भुनेश्वरी नेताम, संतोषी नेताम आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news