धमतरी

सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक
09-Feb-2021 5:03 PM
सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 फरवरी।
जिला पंचायत धमतरी की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक कांति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता एवं सभापतिगण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी की उपस्थिति में संपन्न हुई।
जिला पंचायत के आय-व्यय की समीक्षा के उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम की जानकारी साथ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले को सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु जो लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। उन्हें 31 मार्च 2021 तक पूर्ण करा लेवें। 

सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत उनके देखभाल, रखरखाव सही ढंग से नहीं हो पाता है इसलिए स्थानीय स्तर पर ऐसे व्यक्ति का चिन्हांकन किए जायें जो अपने स्तर से स्वमेव कार्य करे। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अभिसरण के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन वाले 46 ग्राम पंचायतों, ग्रामों की सूची जिसमें जनपद पंचायत धमतरी के 20 ग्राम, जनपद पंचायत कुरूद के 18 ग्राम, जनपद पंचायत मगरलोड के 5 ग्राम एवं जनपद पंचायत नगरी के 03 ग्राम में संचालित कार्य को समयावधि में पूर्ण कराने कहा गया।

उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर ने विकासखंड धमतरी के ग्राम पंचायत अर्जुनी में पूर्व में  व्यवसायिक काम्प्लेक्स स्वीकृत है, ग्राम पंचायत द्वारा मापदण्ड अनुसार निर्माण नहीं कराये जाने पर कहा कि-उक्त व्यवसायिक परिसर का निर्माण किये जावें जिससे स्थानीय बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध हो सके। तत्सबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक को निर्देशित किया कि-जिले के ऐसे ग्राम पंचायतों की सूची संकलित किया जाये जो व्यवसायिक काम्प्लेक्स के लिए तैयार है।

सभापति कविता योगेश बाबर ने धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कोलियारी को रूर्बन मिशन क्लस्टर में सम्मिलित किए जावें। ग्राम पंचायत देवरी में खेल मैदान के बीचोंबीच बीएसएनएल विभाग का टॉवर स्थापित है अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने की बात कही। सुमन साहू ने कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटगांव में मापदण्ड के अनुसार गौठान निर्माण नहीं किये जाने की बात कही निरीक्षण कर आवश्कतानुसार कार्यवाही की जावें। साथ ही साथ गोबर खरीदी केन्द्र का भी निरीक्षण किये जावें। 

सुश्री कांति कंवर ने सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक में बताया कि मगरलोड के ग्राम पंचायत सांकरा में गौठान निर्माण कार्य की स्वीकृति तो की गई है परंतु आज पर्यंत तक कार्य अप्रारंभ हैं। मवेशियों की सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए अतिशीघ्र गौठान का निर्माण किये जावें। 

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास निर्माण हेतु पात्र हितग्राहियों को आवास का लाभ नहीं मिल रहा है, ऐसे हितग्राहियों का चयन कर आवास प्लस में जोड़े जावें। ग्रामसभा सम्मिलन, ग्राम पंचायत के सरपंच के माध्यम से गोविंद साहू ने रूर्बन क्लस्टर रामपुर में पूर्व में स्वीकृत निर्माण कार्य संशोधित होनेे के कारण निरस्त कर दी गई है पुन: कार्य की स्वीकृति प्रदान की जावें।

सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक में उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, गोविंद राम साहू, सुमन साहू, तारणी चन्द्राकर, कविता योगेब बाबर, सुश्री कांति कंवर, मीना बंजारे सहित जिला पंचायत के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news