धमतरी

ठेकेदार एसोसिएशन ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
10-Feb-2021 4:45 PM
 ठेकेदार एसोसिएशन ने  आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

धमतरी, 10 फरवरी। निगम ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है की ठेकेदारों के देयकों के भुगतान में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है, जिससे ठेकेदार आर्थिक व मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। कई कार्यों का भुगतान 2-4 सालों से लंबित है। आवेदन करने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है।

जिसमें मुख्य रूप से राशि के अनुशंसा के बिना निविदा भुला ली जाती है और कार्य करने के लिए विवश किया जाता है और कार्य पूर्ण होने के उपरांत भुगतान लंबित रहता है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। कार्य न शुरू करने पर निविदा को निरस्त किया जा रहा है और निविदाकारों पर एकपक्षी कार्रवाई करते हुए काली सूची में डाला जा रहा है जो कि अनुचित है।

कार्य पूर्ण होने के बाद भी उपअभियंताओं द्वारा देयक प्रस्तुत करने में अनावश्यक रूप से घुमाया जाता है जिससे ठेकेदार गण अत्यधिक परेशान हो गए हैं। 
ठेकेदारों द्वारा कलेक्टर समेत महापौर, सभापति एवं नेताप्रतिपक्ष को भी प्रतिलिपि प्रेषित कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। समस्याओं का समाधान न होने पर चल रहे सभी कार्यों को बंद करने की चेतावनी ठेकेदारों द्वारा दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news