धमतरी

विवादों व मसलों को सुलझाने के लिए अल्पसंख्यक आयोग प्रभावी और बेहतर मंच-लखमा
11-Feb-2021 5:07 PM
विवादों व मसलों को सुलझाने के लिए अल्पसंख्यक आयोग प्रभावी और बेहतर मंच-लखमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 फरवरी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निगम-मण्डल के गठन के दौरान सबसे पहले अल्पसंख्यक आयोग को गठित किया, इससे पता चलता है कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा के लिए कितने ग3भीर हैं। आयोग के जरिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अपने विवाद एवं समस्याओं के समाधान का बेहतर विकल्प मिल गया है। यह आपसी मसलों व विवादों को सुलझाने के लिए प्रभारी व बेहतर मंच है। 

उक्त बातें उद्योग,मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित जिला स्तरीय अल्पसंख्यक सेमीनार में कही। उन्होंने आगे कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के हितों की रक्षा के लिए आयोग सदैव अग्रणी व सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

स्थानीय सिहावा चौक के समीप स्थित अग्रसेन भवन में अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास से संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के तत्वावधान में जिला स्तरीय सेमिनार किया गया। इस अवसर पर नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेन्द्र छाबड़ा, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, नगर निगम के महापौर श्री विजय देवांगन, स्पीकर श्री अनुराग मसीह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, पूर्व विधायक धमतरी गुरूमुख सिंह होरा, वरिष्ठ नागरिक शरद लोहाणा, मोहन लालवानी, आयोग के सचिव श्री एम.आर. खान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। सेमीनार को संबोधित करते हुए नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा एवं उनकी समस्याओं को निराकरण के लिए काफी संजीदा हैं। 

अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को शासन की योजनाओं का समुचित लाभ मिले, इसके लिए सेमीनार का आयोजन किया गया है। इसके अलावा महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनवानी, पूर्व विधायक श्री होरा, स्पीकर श्री मसीह सहित श्री लोहाणा ने भी मंच पर अपने विचार प्रकट किए। इसके पहले, आयोग के अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने अल्पसंख्य आयोग की गतिविधियों एवं कार्यों के संबंध में प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रदेश के जिलों में अल्पसंख्यक कन्या छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। 
इसके अलावा अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अधिकाधिक प्रतिनिधित्व बढ़ाने व कामयाब बनाने के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दिया जाना प्रस्तावित है। साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों में तकनीकी दक्षता विकसित करने कम्प्यूटर सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे। 

श्री छाबड़ा ने उपस्थित लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की। सेमिनार में आयोग की ओर से उपस्थित लोगों को प्रचार-प्रसार सामग्री एवं फोल्डर नि:शुल्क वितरित किए गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news