धमतरी

जल गुणवत्ता प्रशिक्षण सह-कार्यशाला का आयोजन
11-Feb-2021 5:22 PM
 जल गुणवत्ता प्रशिक्षण सह-कार्यशाला का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 11 फरवरी।
विकासखंड नगरी के कौहाबाहरा कलस्टर अंर्तगत ग्राम पंचायत दुगली,कौहाबाहरा, मुनईकेरा, गेदरा, कोलियारी, गोहाननाला, बांधा की पंचायत पदाधिकारी, मितानिन कार्यकर्ता एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ब्लॉक स्तर नगरी से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की उप अभियंता एस.आर.ठाकुर की उपस्थिति में कौहाबाहरा कलस्टर स्तर पर जल गुणवत्ता प्रशिक्षण सह-कार्यशाला कौहाबाहरा पंचायत की सभाहाल में आयोजित हुई।

इस दौरान विभागीय कर्मचारी कैमिस्ट किरण सिन्हा और माईक्रोबाईलाजिस्ट अक्षय यादव ने विभिन्न ग्राम पंचायतों से पहुंचे पंचायत प्रतिनिधि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन कार्यकर्ताओं को फील्ड टेस्टिंग कीट के माध्यम से पानी के आठ पैरामीटर पी एच मान फ्लोराइड, क्लोराइड, नाइट्रेट, टर्बीडीटी,आयरन,हार्डनेस,क्लोरीन परीक्षण करने का प्रशिक्षण दिया।तथा स्वच्छ जल का महत्व,दूषित पानी पीने से होने वाली बीमारियों,जल प्रदूषण,जल संरक्षण व संवर्धन की विधियों व क्लोरीनेशन की जानकारी दी गई।प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ब्यक्ति को शुद्धजल प्राप्त हो।वहीं ग्रामवासी अपने पेयजल स्रोतों से प्राप्त पानी का जल गुणवत्ता परीक्षण स्वयं अपनी ग्राम पंचायत में अपनी चौपाल पर कर सकें।

खंड स्तर के अधिकारी नगरी उपअभियंता ठाकुर ने बताया इसके लिए विभाग की ओर से जल गुणवत्ता जाँच के लिए फील्ड टेस्टिंग कीट प्रदाय की जावेगी।वहीं कुछ ग्राम पंचायत के समिति को प्रशिक्षण के दौरान टेस्टिंग किट भी प्रदाय किया गया।प्रशिक्षण के दौरान कोलियारी सरपंच तुलसीराम मंडावी,घाँसीराम नेताम गोहाननाला,जबर्रा सरपंच धनुरधारी,उप सरपंच कबिलास नेताम कौहाबाहरा,सुरेन्द्र राज ध्रुव,बिसेश्वर सोनवंशी हेंडपंप तकनीशियन, पंचायत सचिव पी.आर.ध्रुव कौहाबाहरा, सुकदेव भारती गोहाननाला, बी.आर.नेताम मुनईकेरा,किसुन भास्कर दुगली, थानूराम देवदास गेदरा के साथ ग्रामीणों ने भाग लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news