धमतरी

तहसील आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज की बैठक
11-Feb-2021 8:13 PM
 तहसील आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 11 फरवरी। तहसील आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज नगरी सिहावा की विशेष बैठक देऊरपारा के कर्णश्वर धाम बुढ़ादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई।

बैठक की कार्यवाही तहसील अध्यक्ष छेदप्रसाद कौशल,तह.महासचिव नरेश छेदैहा,तह.सचिव सुरेश कुमार ध्रुव,अंकेक्षक टिकम गंगेश एवं संरक्षक तुलाराम ओटी व धनसिंह नेताम की अगुवाई में हुई।सामाजिक बैठक के दौरान सर्व प्रथम एजेंडा के प्रथम स्वरूप तहसील महिला कार्यकारिणी की,परंपरा अनुसार 17 मुड़ा क्षेत्र से पहुंचे महिला प्रभाग के प्रमुख एवं सामाजिक महिला सदस्यों ने परंपारिक रुप से चयनित की।तहसील महिला प्रभाग की अध्यक्ष की जिम्मेदारी बुधयारिन बाई ध्रुव को दी गई।

उपाध्यक्ष नवलीबाई ध्रुव सिरसिदा,सचिव सविता मरकाम डोंगाडूला,सहसचिव बिसन्तीन बाई खड़पथरा, कोषाध्यक्ष अमरोतीन बाई ध्रुव,संचालक शशि ध्रुव सांकरा,संरक्षक प्रेमलता नागवंशी,बुधन्तीन नेताम को सामाजिक दायित्व सौंपी गई।वहीं सभी चयनित सामाजिक महिला पदाधिकारीयों का सम्मान भी किया गया।

द्वितीय एजेंडा तहत महासभा वार्षिक सम्मेलन की आयोजन की तिथि निर्धारित के तहत समाजिक जनों की सर्व सम्मति से आगामी 13 एवं 14 मार्च को दिन शनिवार व रविवार की तिथि में महासम्मेलन आयोजन स्थान देऊरपारा बुढ़ादेव मंदिर प्रांगण में करने की सर्वसम्मति से निर्णय भी लिया गया।

 तृतीय एजेंडा तहत विवाह योग्य सामाजिक युवा युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजन करने का निर्णय आगामी 14 फरवरी दिन रविवार को बुढ़ादेव मंदिर प्रांगण देवपुर में तहसील अध्यक्ष की आतिथ्य में सम्मेलन आयोजित करने का फैसला भी लिया गया। विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तहसील युवा प्रभाग को विशेष जिम्मेदारी दी गई।सामाजिक बैठक के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ युवाओं ने हिस्सा लिया।

इस दौरान तहसील आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज के कार्यकारिणी के साथ 17 मुड़ा क्षेत्र के सामाजिक जनों की उपस्थिति रही।बैठक की कार्यवाही तहसील समाज के युवा संचालक हुलास सुर्याकर ने संचालन की कार्यवाही के दौरान तहसील सामाजिक पदाधिकारी माखन ध्रुव,भावंत ध्रुव,सुरेन्द्र ध्रुव,स्कंद ध्रुव,महेन्द्र नेताम अरविंद नेताम,नारद ध्रुव,चिंता राम मंडावी,हेमंत सलाम,सोनेन्द्र ध्रुव, अवधराम ध्रुव, नरसिंह ध्रुव,सीताराम नेताम,चंन्द्रभान नेताम, धनराज मरकाम, परसादी राम चंन्द्रवंशी,सुरेन्द्र सोरी,नारायण मरकाम,पालसिंह मरकाम,टेश्वर ध्रुव,कृपाराम मरकाम, अतूल ध्रुव,रामस्वरूप सामरथ, सहित सिहावा क्षेत्र के बड़ी संख्या में सामाजिक जन मौजूद रहे जिनकी गतिविधि की जानकारी तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज सिहावा नगरी के प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news