रायगढ़

बच्चों ने पेंटिग, स्लोगल, शॉर्ट स्टोरी व रंगोली से दिए यातायात पालन का संदेश
19-Feb-2021 5:57 PM
बच्चों ने पेंटिग, स्लोगल, शॉर्ट स्टोरी व रंगोली  से दिए यातायात पालन का संदेश

रायगढ़, 19 फरवरी। जिले में 17 जनवरी को प्रारंभ किए गए राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतिम दिन आज  रायगढ़ मुंसिपल स्कूल में यातायात पुलिस द्वारा बच्चों के लिये कोविड नियमों का पालन करते हुए यातायात जागरूकता संदेश देने वाले पेंटिग, स्लोगल, शॉर्ट स्टोरी व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया । 

प्रतियोगिता में स्थानीय 12 स्कूलों के करीब 160 बच्चें शामिल होकर अपनी बेहरतीन कलाकृति का प्रदर्शन किये ।  प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चों को कल समापन कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण किया जावेगा ।डीएसपी ट्रैफिक पुष्पेंद्र बघेल बताये कि आज म्युंसिपल स्कूल रायगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता के लिए दिव्य शक्ति रायगढ़ की श्रीमती कविता बेरीवाल एवं उनकी सहयोगी तथा फास्टेक कंप्यूटर वेलफेयर सोसाइटी का सहयोग मिला, 32वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम 19.02.2021 के सायं 15रू00 बजे यातायात थाना के पीछे पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन में रखा गया है । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news