धमतरी

हंगामे के बीच निगम का पहला बजट पेश
05-Mar-2021 5:39 PM
हंगामे के बीच निगम का पहला बजट पेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  5 मार्च। 
आज हंगामे के बीच निगम का पहला बजट पेश हुवा।हाईटेक बस स्टैण्ड, गोकुल नगर, तालाब सौंदर्यीकरण जैसे कई कार्यों को पुन: बजट में शामिल किया गया है ।
आज सुबह 11 बजे नगर निगम के सभाकक्ष में प्रश्नकाल आयोजित हुआ। इसके पश्चात महापौर विजय देवांगन ने बजट प्रस्तुत किया। महापौर ने 30 लाख 54 हजार लाभ का बजट प्रस्तुत किया। 2021-22 के लिए कुल आय 421 करोड़ 83 लाख 34 हजार रुपये अनुमानित है। वहीं कुल आय 421 करोड़ 52 लाख 80 हजार रुपये अनुमानित है। बजट में कई पुराने कार्यो को रिपीट किया गया है। 

पार्षद प्राची सोनी के सवाल गायब करने के आरोपों पर भाजपा और कांग्रेस के पार्षद सदन की आंसदी के सामने आकर बहस करने लगे, कुछ भाजपाई पार्षद तो जमीन पर बैठकर विरोध जताने लगे। काफी हंगामे के बाद आखिरकार 11.35 मिनट पर प्रश्नाकाल शुरु हो पाया। पहला प्रश्न पार्षद धनीराम सोनकर ने पूछा कि निगम के कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति क्यो नहीं दी गई। जिस पर एमआईसी मेम्बर राजेश पाण्डेय ने बताया कि 18 कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जानी है। जिनमें से 6 को प्लेसमेंट पर काम पर रखा गया है और शेष 12 को शासन के निर्देशानुसार व पदरिक्त होने के पश्चात अनुकंपा नियुक्ति दी जायेगी। पार्षद विजय मोटवानी ने पूछा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आज तक कितनी राशि का भुगतान हुआ है और कितने हितग्राहियों को भुगतान लंबित है। जिस पर एमआईसी मेम्बर राजेश ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में किसी भी हितग्राहियों का भुगतान लंबित नहीं है और 40 करोड़ 90 लाख से अधिक का पेमेंट हो चुका है। जिस पर पलटवार करते हुए पार्षद मोटवानी ने कहा कि राज्य शासन से राशि मिली ही नहीं है तो कैसे भुगतान किया गया। सदन को भ्रमित किया जा रहा है। इस मुद्दो पर दोनो पक्षो में बहस हुई। एल्डमेन नरेश जसूजा ने पूछा कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कितने हितग्राहियों को लाभ मिला है। इस पर एमआईसी मेम्बर गुड्डा पेंदारिया ने बताया कि अब तक 8718 हितग्राहियों को इस योजना के माध्यम से लाभ दिया गया है और मोबाईल मेडिकल युनिट में 41 प्रकार की जांच की सुविधा दी जा रही है।

ये कार्य हैं शामिल
बजट में मुख्य रुप से रामसागर पारा स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड लिगेसी वेस्ट का निष्पादन कार्य 131.68 लाख का प्रावधान किया गया है। सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापना कार्य 2506.68 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। जल आवर्धन योजना 3400 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। क्षेत्रातंर्गत पौनी पसारी बाजार निर्माण कार्य 1 करोड़, गौठान निर्माण कार्य 50 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य 10 करोड, नाली निर्माण कार्य 10 करोड़, बी.टी. रोड निर्माण कार्य 2 करोड़, विभिन्न तालाबों का विकास एवं सौंदर्याकरण कार्य 6 करोड, सोरम में गोकुल नगर विकास कार्य 1 करोड़ 14 लाख, हाईटेक बस स्टैण्ड निर्माण कार्य 6 करोड़ 35 लाख, नागरिक सहकारी बैंक के पास पार्किंग निर्माण का 10 करोड़ 4 लाख, ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण कार्य 15 करोड़ 34 लाख, स्विमिंग पुल निर्माण कार्य 3 करोड़ 92 लाख 48 हजार, सामुदायिक / सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य 4 करोड, विद्युतीकरण योजना 5 करोड़ व् आदि कार्यो का प्रावधान किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news