धमतरी

महाशिवरात्रि पर दुगली में होगा मेला महोत्सव
08-Mar-2021 4:53 PM
 महाशिवरात्रि पर दुगली में होगा मेला महोत्सव

नगरी, 8 मार्च। राजीव ग्राम दुगली में प्रतिवर्षानुसार दुगली एवं कोलियारी के संयुक्त सहयोग से महाशिवरात्रि पर 12 मार्च को मेला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
10 मार्च को गांव से कलश यात्रा निकालकर मेला स्थल बाबा बहारराय प्रांगण पहुंचेगी।

11 मार्च को महाशिवरात्रि की पर्व पर हवन पूजा के साथ प्रसादी वितरण के साथ भंडारा कार्यक्रम होगा। एवं 12 मार्च को गांव की परंपरा अनुसार देव मिलन के साथ मेला महोत्सव मनाया जाएगा।
रात्रि में मनोरंजन हेतु छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम जय मां शेरावाली मोर गांव के भुइयां मावलीभांटा जिला नुआपाड़ा उड़ीसा की संगीतमयी कार्यक्रम का आयोजन होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अनीता धु्रव होगी। अध्यक्षता दुगली सरपंच रामकुंवर मंडावी करेंगे विशिष्ट अतिथि के तौर पर दुगली जनपद सदस्य बंशीलाल सोरी, तुलसीराम मंडावी सरपंच कोलियारी,मयाराम नागवंशी समाज प्रमुख, कोमलदास मानिकपूरी, अनील कुमार वर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी दुगली, डीके कुर्रे थाना प्रभारी दुगली, एएस मधुकर सहा.परि.अधि.देवगांव, हेमन्त मंडावी सहा.परि.अधि.कोलियारी, ईश्वरी मरकाम सहा.परि.अधि.बिरगुड़ी, सुरेन्द्र राज ध्रुव मिडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता, रामप्रसाद नायक की आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजन होगा। उक्त जानकारी आयोजक समिति के अध्यक्ष चैतराम नेताम ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news