रायपुर

मास्क नहीं पहना, 138 लोगोंं पर 10 हजार जुर्माना, चेतावनी
12-Mar-2021 5:21 PM
मास्क नहीं पहना, 138 लोगोंं पर 10 हजार जुर्माना, चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मार्च।
राजधानी रायपुर-आसपास कोरोना का खतरा बढऩे लगा है। ऐसे में निगम प्रशासन द्वारा यहां चौक-चौराहों पर महिला वर्करों की टीम तैनात कर लगातार जांच कराई जा रही है। इस दौरान मास्क न पहनने और सामाजिक दूरी का पालन न करने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। बीती शाम-रात तक यहां निगम टीम ने 138 लोगोंं पर 10 हजार से अधिक जुर्माना वसूल किया। 

बताया गया कि निगम जोन 2 ने 60 लोगों पर 4900 रूपये, जोन 5 ने 68 लोगों पर 4850 रूपये एवं जोन 3 ने 10  लोगों पर 950 रूपये जुर्माना लगाया। वहीं दोबारा लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। निगम अफसरों का कहना है कि शहर में कोरोना खतरा को देखते हुए एक बार फिर से कड़ाई शुरू कर दी गई है। अलग-अलग जगहों पर टीम तैनात कर लापरवाही बरतने वालों की जांच कराई जा रही है। जांच में दर्जनों लोग पकड़े भी जा रहे हैं। 

उनका यह भी कहना है कि लापरवाही करते पकड़े जाने पर कुछ लोग टीम के साथ उलझने का प्रयास भी कर रहे हैं, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस के चलते उनसे जुर्माना वसूल लिया जा रहा है। उन्हें दोबारा यह गलती न दोहराने की हिदायत भी दी जा रही है। उनका कहना है कि कोरोना खतरा को देखते हुए एक बार फिर से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बचाव का प्रयास करें, तो कोरोना हरा पाना कठिन नहीं है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news