रायपुर

वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगाने के बाद भी मास्क लगाना व दो गज दूरी जरूरी-फटाले
12-Mar-2021 5:26 PM
वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगाने के बाद भी मास्क लगाना व दो गज दूरी जरूरी-फटाले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मार्च।
प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 90 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर एवं 78 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्करों ने पहली डोज लगवाई है। वहीं 51 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर ने दूसरी डोज ले ली है। दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष के जो कुछ गंभीर चिन्हित बीमारियों से पीडि़त हैं, 1 लाख 79 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

वल्र्ड हेल्थ आर्गेंनाइजेशन के स्टेट टीम लीडर प्रनीत फटाले ने बताया कि जिनका कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है, उन्हें भी कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन जरूरी है, क्योंकि लापरवाही घातक साबित हो सकती है। 
उन्होंने कहा कि टीकाकरण की पहली डोज के बाद  दूसरा डोज 28 दिनों के बाद लेना है। दोनों ही डोज लग जाने के 15 दिन बाद ही शरीर में एंटी बॉडी डेवलप होती है। ऐसे में टीके के पहले इस बीच और उसके बाद भी ’कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर’ का पालन करना जरूरी है। श्री फटाले ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है, इसलिए अभी भी ’कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर’ मास्क ठीक तरह से पहनना, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखना और साबुन व साफ पानी से समय-समय पर हाथ धोना आवश्यक है।

ये उपाय अपनाकर हम खुद को और अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को यह भी ध्यान रखना होगा कि सर्दी, खांसी, बुखार, थकान, दस्त लगना, भूख न लगना, गंध न आना आदि लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें व कोरोना की जांच अवश्य कराएं। अभी सावधानी बरतने में ही सुरक्षा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news