रायपुर

2 करोड़ की लकड़ी जब्त वन-पुलिस की कार्रवाई
12-Mar-2021 5:48 PM
 2 करोड़ की लकड़ी जब्त वन-पुलिस की कार्रवाई

ओडिशा से सरसींवा बिलाईगढ़ होकर हिमाचल प्रदेश ले जाया रहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मार्च। वन और पुलिस की टीम ने सरसींवा बिलाईगढ़ पास करीब 2 करोड़ की बेशकीमती खैर लकड़ी बरामद की है। यह लकड़ी एक बड़े कंटेनर में भरकर ओडिशा से हिमाचल प्रदेश ले जाने की तैयारी थी। टीम ने कंटेनर समेत पूरी लकड़ी जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जांच जारी है।

मंदिरहसौद पुलिस के मुताबिक बीती देर रात में सरसींवा बिलाईगढ़ इलाके में ओडिशा की ओर से बेशकीमती लकड़ी भरे एक बड़े कंटेनर को देखा गया। इसके बाद वन एवं पुलिस की अलग-अलग 5 टीम ने घेराबंदी कर जांच शुरू की। इस दौरान सरसींवा के पास यह कंटेनर पकड़ लिया गया। कंटेनर खैर लकड़ी से भरा हुआ था। पुलिस ने पटियाला पंजाब निवासी चालक कृष्ण सिंह को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि कंटेनर हरियाणा के एक ट्रांसपोर्टर की है और इसमें बरामद लकड़ी 2 करोड़ आसपास की मानी जा रही है। फिलहाल वन विभाग की टीम लगातार लकड़ी की जांच और उसकी कीमत निकालने में लगी है। शाम-रात तक इसकी पूरी जानकारी सामने आ सकती है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news