रायपुर

चेम्बर चुनाव, कल भिलाई में वोटिंग, दोनों पैनल ने झोंकी ताकत, मतदान की तैयारी पूरी
12-Mar-2021 5:49 PM
 चेम्बर चुनाव, कल भिलाई में वोटिंग, दोनों पैनल ने झोंकी ताकत,  मतदान की तैयारी पूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मार्च। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का शनिवार को दूसरे चरण का मतदान होगा। इसमें भिलाई-दुर्ग के मतदाता चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। यही वजह है कि एकता और जय व्यापार पैनल ने एक-एक मतदाताओं तक व्यक्तिगत संपर्क कर अपने पाले में करने की भरपूर कोशिश की है।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कल होने वाले मतदान में करीब 34 सौ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद एकता और जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों ने भिलाई-दुर्ग में डेरा डाल दिया है। यहां एक-एक व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।

चर्चा है कि पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के करीबी व्यापारी जय व्यापार पैनल को सपोर्ट कर रहे हैं, तो पूर्व सांसद सरोज पाण्डे से जुड़े लोग एकता पैनल का खुलकर साथ दे रहे हैं। कांग्रेस के व्यापारी नेता भी बंटे हुए हैं। जय व्यापार पैनल के महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन, भिलाई के ही रहवासी है। इसलिए इस पैनल का हौसला बढ़ा हुआ है, और भसीन के चलते यहां बढ़त की उम्मीद पाले हुए हैं।

दूसरी तरफ, एकता पैनल के लिए भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष खूबचंद पारख सहित कई नेता समर्थन मांग रहे हैं। एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी और कोषाध्यक्ष  निकेश बरडिय़ा वहां डेरा डाले हुए हैं। एकता पैनल के लोग भारी समर्थन मिलने का दावा कर रहे हैं। जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी पहले भी कई बैठक ले चुके हैं। इससे परे चेम्बर के चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली, रमेश गांधी, प्रकाश गोलछा और अन्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 80 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान करते समय विशेष सुरक्षा के साथ-साथ वीडियोग्राफी, सुरक्षा गार्ड व पुलिस प्रशासन से सहयोग लिया जा रहा है। मतदान के बाद बाहर के जिलों की मत पेटियां चेम्बर कार्यालय के स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी, जिसकी कड़ी सुरक्षा के साथ पूरी व्यवस्था की गई है। रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा और गरियाबंद के मतदाता 20 मार्च को मतदान केन्द्र गुजराती भवन देवेन्द्र नगर में वोट डालेंगे। रायपुर में सबसे ज्यादा 79 सौ वोटर हैं। मतों की गिनती 21 मार्च को होगी।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news