रायपुर

शास्त्री बाजार पीछे दो करोड़ लागत से बना रहा हाई जेनिक मटन मार्केट
13-Mar-2021 4:58 PM
शास्त्री बाजार पीछे दो करोड़ लागत  से बना रहा हाई जेनिक मटन मार्केट

34 दुकानें बनेंगी, ढेबर-जुनेजा ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मार्च।
रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा दो करोड़ लागत से यहां हाई जेनिक मटन मार्केट बनाया जा रहा है। महापौर एजाज ढेबर एवं हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने शास्त्री मार्केट के पीछे प्रस्तावित आधुनिक मटन मार्केट निर्माण का भूमिपूजन किया। लगभग 2 करोड़   लागत से प्रस्तावित इस महत्वपूर्ण योजना में 34 दुकानें निर्मित होंगी। 

महापौर ढेबर ने इस कार्य योजना को 3 माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि साफ-सफाई के उचित प्रबंधों के साथ ही दुकानों में वेंटिलेशन प्रकाश व्यवस्था और इनलेट व आउटलेट ड्रेन का भी प्रावधान कर हाई जेनिक मार्केट विकसित किया जा रहा है। कार्यक्रम में निगम आयुक्त स्मार्ट सिटी एमडी सौरभ कुमार, एमआईसी सदस्य सुंदर जोगी, पूर्व एमआईसी सदस्य राधेश्याम विभार, रायपुर स्मार्ट सिटी जीएम तकनीकी एसके सुंदरानी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

बताया गया कि वर्तमान में शास्त्री मार्केट के पीछे प्रस्तावित यह मटन मार्केट 73 सौ वर्गफीट में बनेगा। इसमें 80 वर्गफीट की दुकानें बनाई जाएंगी। साथ ही मार्केट के दोनों तरफ 12 मीटर की सडक़ भी होगी। सभी दुकानों में कटिंग, वाशिंग, चैपिंग, हेंगिग व्यवस्था इस योजना के तहत बनाई जाएगी। स्वच्छता की दृष्टिकोण से वेस्ट मटेरियल नाली, वेस्ट मटेरियल कलेक्शन चेंबर एवं कचरा संग्रहण व्यवस्था भी बनायी जाएगी। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news