रायपुर

चेम्बर चुनाव, दुर्ग में 80 तो भिलाई में 60 फीसदी वोटिंग
13-Mar-2021 6:23 PM
चेम्बर चुनाव, दुर्ग में 80 तो भिलाई में 60 फीसदी वोटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मार्च। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को भिलाई-दुर्ग में मतदान हुआ। खबर है कि  दुर्ग में 80 फीसदी, और भिलाई में 60 फीसदी मतदान की जानकारी मिली है।

भिलाई-दुर्ग मिलाकर करीब 34 सौ वोटर हैं। यहां के वोटर चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। आज सुबह से ही मतदान को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिला। दुर्ग में भारी मतदान की खबर है। यहां महापौर धीरज बाकलीवाल, एकता पैनल के प्रत्याशियों के समर्थन में आगे आए हैं। जबकि कुछ कांग्रेस नेता जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन दे रहे हैं। यहां मतदान के दौरान काफी खींचतान देखने को मिली।

भिलाई में जय व्यापार पैनल का दबदबा तय था। वजह यह है कि जय व्यापार पैनल के महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन भिलाई के ही रहवासी हैं। यहां के ज्यादातर संगठनों ने जय व्यापार पैनल को समर्थन दे दिया था। मगर यहां वोटिंग कम होने से जय व्यापार पैनल के लोगों में निराशा देखने को मिली। जय व्यापार पैनल के लोगों ने यहां बड़ी बढ़त की उम्मीद पाल रखी है।

रविवार को राजनांदगांव में वोटिंग होगी। वोटिंग से पहले राजनांदगांव में व्यापारी एकता पैनल के समर्थकों ने रैली निकाली, जबकि व्यापार पैनल के समर्थक व्यक्तिगत संपर्क पर ज्यादा जोर देते रहे। एकता पैनल के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी और अन्य भिलाई-दुर्ग में डेरा डालकर मतदान की स्थिति का जायजा लेते रहे। जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी भी यहां काफी सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news