महासमुन्द

जिला अस्पताल में योगासन कराने वाला शिक्षक संक्रमित, योग बंद
29-Apr-2021 6:51 PM
 जिला अस्पताल में योगासन कराने वाला शिक्षक संक्रमित, योग बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 अप्रैल।
जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों का ऑक्सीजन लेबल सामान्य रखने और यथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये योगासन कराने वाले शिक्षक के संक्रमित होने के बाद योग बंद हो गया है। यही कारण है कि मरीज अब योग नहीं कर पा रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमितों के लिए आयुर्वेद चिकित्सकों ने उपचार में योग को बेहतर बताए जाने के बाद यहां जिला अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को योगा कराया जा रहा था। इससे अधिकांश मरीजों को ना सिर्फ लाभ मिला बल्कि वे जल्दी स्वस्थ होकर घर भी लौट गए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक कर्मी को योगासन का प्रशिक्षण दिलवाया था। कोविड सेंटर में वे सुबह.शाम कोरोना संक्रमितों को योगा करा रहे थे। लेकिन पिछले पांच दिन पूर्व उनका स्वास्थ खराब होने और कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने के बाद योगासन बंद कर दिया गया है।

कोविड नोडल अधिकारी डॉ.अनिरुद्ध कसार ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को योग सिखाने वाला शिक्षक स्वयं संक्रमित हो गए हैं। पिछले तीन-चार दिनों से उनमें कोविड के लक्षण भी दिखाई दे रहा है। जिससे उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। इसके चलते फिलहाल कोविड केयर सेंटर में मरीजों को योग नहीं कराया जा रहा है। उनके स्वस्थ होकर लौटते ही मरीजों को पुन: योग कराया जाएगा। जिला अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में 27 अप्रैल की स्थिति में कुल 45 कोरोना संक्रमित ही उपचार के लिए भर्ती हैं। अस्पताल में मरीजों के लिए 195 बेड खाली है। आयुर्वेद चिकित्सक डा यशवंत चंद्राकर ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक है। स्वस्थ रहने के लिए योग और प्राणायाम सभी लोगों को करना चाहिए। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news