महासमुन्द

नपा प्रशासन ने की शहरी सीमा के 30 वार्डों में मोहल्ला समिति गठित
29-Apr-2021 6:52 PM
नपा प्रशासन ने की शहरी सीमा के  30 वार्डों में मोहल्ला समिति गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 अप्रैल।
कोरोना वायरस कोविड.19 के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव एवं बचाव इसके रोकथाम के लिए कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश के परिपालन में नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहरी सीमा के 30 वार्डों में मोहल्ला समिति का गठन किया गया है। यह समिति शासन के कोरोना के गाइडलाइन अनुसार 29 अप्रैल 2021 से सभी वार्डों में काम करेंगे। इस मोहल्ला समिति में संबंधित वार्ड के पार्षद अध्यक्ष होंगे। समिति में स्थानीय जागरूक नागरिकए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन को शामिल किया गया है। 

इस समिति द्वारा जागरूकता के लिए संबंधित वार्ड में डोर टू डोर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीजन लेबल की जांच भी करेंगे। 
कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी। साथ ही कोविड.19 टीकाकरण से लेकर कोरोना वायरस से बचाव इसके रोकथाम की जानकारी भी देंगे। यहीं नहीं समिति होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीज जो बेवजह यहां वहां घूमते हैं ऐसों की भी निगरानी करेंगे। शहर के 30 वार्डों में समिति का विस्तार किया गया है। यह समिति 24 बिंदुओं पर कार्य करेंगे। समिति कोविड.19 संक्रमण से बचाव के उपाय सुझायेंगे तथा संक्रमित परिवार को मूलभूत आवश्यकताओं को सुगमता से उपलब्ध कराने सहयोग करेंगे। समिति कोरोना वायरस के संबंध में भ्रामक खबरों एवं अफवाहों को फैलाने से रोकने तथा वार्ड वासियों को वास्तविकता से अवगत कराएंगे। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news