महासमुन्द

पार्थिव शरीर के परिवहन के लिए अब वाहन एंबुलेंस किराया दर निर्धारित
29-Apr-2021 7:21 PM
पार्थिव शरीर के परिवहन के लिए अब वाहन एंबुलेंस  किराया दर निर्धारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 अप्रैल।
स्वास्थ्य कारणों से मरीजों के आवागमन तथा कोविड.19 पॉजिटिव, संदिग्ध व्यक्तियों की मृत्यु पश्चात पार्थिव शरीर के परिवहन के लिए अब निजी एंबुलेंस मनमाना किराया नहीं वसूल पाएंगे। 

उन्हें प्रशासन द्वारा निर्धारित कीमत पर ही किराया लेना होगा। कलेक्टर डोमन सिंह बुधवार को निजी एम्बुलेंस की आवश्यकता होने पर एम्बुलेंस के रूप में प्रयुक्त वाहन का अधिकतम किराया दर निर्धारित किया है।  इसके तहत टेम्पो ट्रेव्हलर फोर्स, टाटा विंगर 108 समतुल्य वाहनों के लिए किराया आधा दिन 06 घंटे 50 किलोमीटर के लिए 1100 रूपएए किराया प्रति दिन 100 किलोमीटर के लिए 2000 रूपए और अतिरिक्त किराया प्रति किलोमीटर 14 रुपए होगा। 

इसी तरह टाटा सुमो एम्बुलेंस, बोलेरो, समतुल्य वाहन के लिए किराया आधा दिन 06 घंटे 50 किलोमीटर के लिए 900 रुपए, किराया प्रति दिन 100 किलोमीटर के लिए 1600 रुपए और अतिरिक्त किराया प्रति किलोमीटर 10 रुपए होगा।

मारुती ओमनी, ईको, वेगन आर, समतुल्य वाहन के लिए किराया आधा दिन 6 घंटे 50 किलोमीटर के लिए 600 रुएए किराया प्रति दिन 100 किलोमीटर के लिए 1100 रुपए और अतिरिक्त किराया प्रति किलोमीटर 08 रुपए दर निर्धारित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news