रायपुर

रेमडेसीविर, प्रदेश में 30 दिन की खरीदी बिक्री का ब्यौरा सार्वजनिक किया जाए-कन्हैया
30-Apr-2021 5:42 PM
रेमडेसीविर, प्रदेश में 30 दिन की  खरीदी बिक्री का ब्यौरा सार्वजनिक  किया जाए-कन्हैया

अस्पताल से बाहर सप्लाई नहीं तो कालाबाजारी कैसे हो रही है ?

रायपुर, 30 अप्रैल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के साथ सप्लाई चैन को बेनकाब करने के लिए रेमडेसीविर की छत्तीसगढ़ में आने वाली एक महीने की खेप का पूरा विवरण सार्वजनिक करने की मांग पुलिस प्रशासन और ड्रग कंट्रोलर से की है।

उन्होंने कहा कालाबाजारी के लिए इंजेक्शन कहां से आया जानने के लिए रेमडेसीविर के जितने स्टॉकिस्ट हैं उनसे 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक की खरीदी बिक्री का पूरा ब्यौरा( बिल — रिसीविंग ) लेकर उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि जब इंजेक्शन अस्पताल से बाहर सप्लाई नहीं हो सकते तो मार्केट में ब्लैक में कैसे उपलब्ध हो रहे हैं ,अफसरों और राजनीतिक दलों के नेताओं के पास कैसे पहुंच रहे हैं ?

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग और ड्रग विभाग को जांच और कार्रवाई तुरंत करनी चाहिए .. कौन है जो जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को इंजेक्शन उपलब्ध करा रहा है और कौन हैं जो ऐसे जघन्य कृत्य को संरक्षण दे रहा है ? ऐसे दोनों प्रकार के लोगों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।  

उन्होंने कहा कि जिस इंजेक्शन को लेकर गांव से लेकर देश की सरकार जिला से लेकर उच्चतम न्यायालय गंभीर प्रयास कर रहे हैं उस इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों को इंजेक्शन सप्लाई करने वाले और उनके संरक्षणकर्ताओं का 5 दिन बाद भी बेनकाब नहीं होना दुर्भाग्य जनक है ।

उल्लेखनीय है की इंजेक्शन में प्रिंट बैच नंबर के आधार पर समस्त जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकती है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news