महासमुन्द

4843 एक्टिव केस, पॉजिटिव की संख्या में थोड़ी कमी, पर थम नहीं रहा मौतों का आंकड़ा
13-May-2021 5:12 PM
4843 एक्टिव केस, पॉजिटिव की संख्या में थोड़ी कमी, पर थम नहीं रहा मौतों का आंकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 मई।
महासमुंद जिले में रोज सामने आने वाले कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में थोड़ी कमी जरूरी आई है, लेकिन मौत का आंकड़ा थम नहीं रहा है। बल्कि यह आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। मई के इन शुरुआती 11 दिनों में महासमुंद जिले के 42 लोग कोरोना के चलते दम तोड़ चुके हैं, जबकि पिछले महीने अप्रैल के शुरुआती 11 दिनों में जिले में केवल 24 मौतें हुई थी। मई महीने के इन 11 दिनों में एक बार भी ऐसा मौका नहीं आया है, जब स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में आज हुई मौत के कॉलम में 0 लिखा हो। 

12 मई को जिले में 302 नए मरीज मिले। जिले में अब तक कोरोना से 286 लोग दम तोड़ चुके हैं। इनमें से 42 की मौत इसी महीने हुई। जबकि जिले में सर्वाधिक 84 मौतें अप्रैल में हुई थी। कोरोना नियंत्रण दल के नोडल अफसर डॉ. अनिरूद्ध कसार ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों के मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने के लिए प्रयासरत है। 

उन्होंने कहा कि समय रहते जांच और इलाज ही आपको कोरोना से बचा सकता है। इसलिए कोई भी लक्षण दिखे तो जांच जरूर कराएं। ज्ञात हो कि अप्रैल महीने के शुरुआती 11 दिनों में महासमुंद जिले में 4075 संक्रमित मिले थे। मई माह में इतने ही दिनों में 4986 मरीज सामने आ चुके हैं। महासमुंद जिले में 11 मई तक 4843 मरीज एक्टिव हैं। जानकारी मिली है कि कोविड से ठीक होने वाले मरीजों को अन्य समस्याएं उत्पन्न हो रहीं है और इस तरह के केसेस लगातार सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों ने ऐसे लोगों को एक्सरासइज करने की सलाह दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news