बालोद

खाद की कीमतों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेेसियों का धरना
15-May-2021 5:19 PM
खाद की कीमतों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेेसियों का धरना

केंद्र सरकार द्वारा खाद के दाम में वृद्धि करना किसान विरोधी कदम-चंद्रप्रभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 15 मई।
केंद्र सरकार द्वारा खाद के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि करने की कड़ी निंदा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है, संकट काल में भी आपदा को अवसर में बदलना भाजपा सरकार को अच्छी तरह से आता है। किसानी का दिन शुरू होने वाला है और ऐसे समय में खाद के दामों में वृद्धि करना किसानों के साथ धोखा है। 

उन्होंने कहा कि हमेशा से ही भाजपा सरकार किसानों के साथ अन्याय करते आ रही है। किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा आश्वासन देने वाले,आज खाद के दामों में वृद्धि करके उन्होंने साबित कर दिया कि उन्हें किसानों से कोई सरोकार नहीं है।
चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है। तब से लगातार किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है। पहले तीन कृषि कानून लाकर और अब किसानी के दिनों में खाद के दामों में वृद्धि करके। आखिर किसानों के साथ अन्याय कब तक!
केंद्र की भाजपा सरकार को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से सीख लेनी चाहिए। जो इस कोरोना काल के दौर में भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त 21 मई को देने जा रही है, वही किसानों का जलकर भी माफ कर दिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news