गरियाबंद

जौंदी में कोरोना के मामले बढ़े, कंटेनमेंट जोन घोषित
17-May-2021 5:23 PM
जौंदी में कोरोना के मामले बढ़े, कंटेनमेंट जोन घोषित

विशेष शिविर लगाकर सबकी जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 मई।
नवापारा शहर से लगे दांव जौन्दी में कोरोना के मामले बढऩे की खबर  है। बताया जाता है कि यहां पिछले डेढ़ माह में 20 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि सभी मौत कोरोना से नहीं हुई है। इसके बावजूद ग्रामीण दहशत में हैं।

पूर्व सरपंच टीकमचंद साहू ने जारी बयान में कहा कि गांव में कोरोना के चलते स्थिति बदतर हो गई है। ग्रामीणों में भय है, क्योंकि पिछले डेढ़ माह में लगभग 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 5 लोग तो प्रमाणित कोविड से हुए हैं और कुछ की मौत सामान्य बीमारी के चलते हुई है। 

श्री साहू ने बताया कि गांव अनुसूचित जाति के आरक्षण के चलते एवं इस वर्ग के न होने से सरपंच का पद रिक्त है। आज की तारीख में बढ़ते पॉजिटिव केस को देखते हुए प्रशासन ने जौन्दी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। यह पहल ठीक भी है किन्तु इसके साथ ही उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इसके रोकथाम के लिए उचित प्रबंध करते हुए विशेष शिविर लगा कर सबका टेस्ट करवाएं एवं घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करवाएं। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि बेवजह घर से बाहर न निकले, अनावश्यक गली चौराहे पर न बैठे, घर में रहे, सुरक्षित रहें।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news