गरियाबंद

मंडी बंद होने से किसान मायूस, अनाप-शनाप रेट में उपज बेचने मजबूर
17-May-2021 5:24 PM
मंडी बंद होने से किसान मायूस, अनाप-शनाप रेट में उपज बेचने मजबूर

किसान मोर्चा ने की मंडी खोलने की मांग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 मई।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर व जिला मंत्री मनीष देवांगन ने अंचल सहित पुरे जिले के किसानों की दुर्दशा को लेकर एक  विज्ञप्ति जारी किया। जिनमें उन्होंने शासन-प्रशासन से किसानों की उपज का उचित मूल्य मिले, इसके लिए मंडी को खोलने, किसानों को रबी फसल में हुए नुकसान के लिए आपदा सहयोग राशि प्रदान करने व खरीब फसल की तैयारियों के लिए खाद दुकानों का सही टाइम निर्धारित करने आदि की बात शामिल है। 

 मनीष देवांगन ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश के किसान बहुत ही हतोत्साहित है। महामारी के कारण प्रदेश में मंडी पूरी तरह बंद है. कर्ज के बोझ में दबे किसान मजबूरीवश कोचिये प्रथा का शिकार हो रहे है। उन्हें अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। ऐसे में यहां पर स्थानीय मंडी सहित पूरे जिले व प्रदेश में किसानों की हित को ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाते हुए मंडी को खोला जाये ताकि किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिल सके। 

उन्होंने किसानों की पीड़ा को बया करते हुए बताया कि अंचल के अनेकों किसान भाई  व्यापारियों को अपने 4 महीने के बहुमूल्य उपज को अनाप-शनाप दाम में बेचने करने को मजबूर हंै। इसके अलावा जिन किसानों को रबी फसल में नुकसान हुआ है, उनको आपदा राहत कोष के तहत सरकार द्वारा मुआवजा भी प्रदान किया जाए। 

मनीष देवांगन ने जिलाधीश से समय को लेकर स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के आदेश में यही स्पष्ट नहीं है, बीज दुकान कितने बजे खुले व कितने बजे बंद हो। लिहाजा बड़ी दिक्कत का सामना किसानों को खाद दुकानों के लिए जारी गाइड लाइन के चलते भी हो रहा है। इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए व्यापारियों के साथ बैठक के लिए गोबरा नगर पालिका पहुंचे एसडीएम निर्भय साहू से मुलाकात कर उन्हें किसानों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। 

इस दौरान उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री रेशम सिंह हुंदल, नवापारा मंडल अध्यक्ष मो. ईमरान सोलंकी, पंकज देवांगन भी उपस्थित थे। इस मामले पर एसडीएम ने तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू को संज्ञान में लेकर किसान हित के लिए यथा संभव पहल करने के निर्देश दिये।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news