रायपुर

स्टूडेंट सपोर्ट एंड वेलफेयर संस्था द्वारा निस्वार्थ सेवाकार्य
17-May-2021 5:29 PM
स्टूडेंट सपोर्ट एंड वेलफेयर  संस्था द्वारा निस्वार्थ सेवाकार्य

रायपुर, 17 मई। स्टूडेंट सपोर्ट एंड वेलफेयर एसोसिएशन संस्था रायपुर द्वारा लॉकडाउन के पहले दिन से ही सेवाकार्य किया जा रहा है। संस्था के सदस्यों द्वारा विगत 38 दिनों से प्रतिदिन 300 से अधिक भोजन पैकेट का वितरण निर्धन जरूरतमंदों को किया जा रहा है। इसमें बाहर से आये हुए मरीजों के परिजन, गरीब परिवार, डेली वेजेस वाले परिवार, कबाड़ी बेचकर जीवन यापन करने वाले, होम आइसोलेशन मरीज इत्यादि शामिल हैं, जिन्हें नि:शुल्क भोजन, फल, सूखे राशन का वितरण कार्य संस्था के जिलाध्यक्ष राहुल यादव, नारी सशक्तिकरण अध्यक्ष वर्षा यादव, उपाध्यक्ष डिलेश्वर दहीवेले, सचिव टोमेन्द्र पटेल, सदस्य संदीप यादव, चितरंजन वालदे, वेदप्रकाश यादव इत्यादि के सहयोग से किया जा रहा है। 

यह कार्य प्रदेश के दो जिलों रायपुर व भाठापारा बलौदाबाजार में किया जा रहा है। अभी तक संस्था के द्वारा 32000 से अधिक भोजन पैकेट वितरण जरूरतमंदों को किया जा चुका है। यह कार्य लॉकडाउन जब तक है तब तक निरन्तर चलेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news