रायपुर

18 प्लस के साढ़े 16 हजार को लगा वैक्सीन
17-May-2021 6:28 PM
18 प्लस के साढ़े 16 हजार को लगा वैक्सीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मई। प्रदेश में 18 प्लस वाले साढ़े 16 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा है। इनमें सबसे ज्यादा रायपुर जिले के 3 हजार लोग शामिल हैं।

सभी जिलों में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है। सोमवार को 16597 लोगों को वैक्सीन लगा है। इनमें अंत्योदय के 1090, बीपीएल के 7336, एपीएल के 5889, और 2282 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगा है।

बताया गया कि बिलासपुर जिले में कुल 2847 लोगों को वैक्सीन लगा है। सिर्फ रायगढ़ जिले में वैक्सीन नहीं लग पाया है। इसको लेकर कोई सूचना नहीं है। जबकि सरगुजा में 684, सूरजपुर में 436, सुकमा में 10, राजनांदगांव में 358, रायपुर में 3002 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।

विस कर्मचारियों को भी लगा वैक्सीन

विधानसभा सचिवालय में आज 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में विधान सभा सचिवालय के 18 से 44 वर्ष के बीच के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की विशेष पहल एवं निर्देश पर विधानसभा सचिवालय में वैक्सीनेशन का यह विशेष शिविर आयोजित किया गया। विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने स्वयं संपूर्ण व्यवस्था में व्यक्तिगत रूप से रूचि ली। इसके पूर्व भी 45 वर्ष से अधिक आयु सीमा वर्ग के लिए भी कोरोना वैक्सीनेशन का शिविर विधानसभा सचिवालय में आयोजित किया गया था।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news