रायपुर

कृषि विवि में पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश एनटीए स्कोर के आधार पर मिलेगा
17-May-2021 6:29 PM
कृषि विवि में पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश एनटीए स्कोर के आधार पर मिलेगा

रायपुर, 17 मई। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में स्नातकोत्तर पाठ्क्रमों एमएससी कृषि, उद्यानिकी, वानिकी एवं एमटेक कृषि अभियांत्रिकी में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) का आयोजन आगामी जून माह में किया जाना प्रस्तावित है। इस परीक्षा की तारीख अभी निर्धारित नहीं की गयी है, यह निर्णय कोविड-19 महामारी की तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए लिया जायेगा। इसी प्रकार इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी) नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली परीक्षा (आईसीएआर-एआईसीई-जेआर.एफ/ एसआरएफ) के माध्यम से दिया जायेगा। छत्तीसगढ़ राज्य हेतु एनटीए की मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी एवं मेरिट की रैंकिंग के आधार पर ही प्रवेश दिया जायेगा। यह परीक्षा जून 2021 में आयोजित किये जाने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news