महासमुन्द

जिला अस्पताल में आई मशीन, इससे पहले हेपेटाइटिस निगेटिव की ही होती थी डायलिसिस
17-May-2021 6:40 PM
जिला अस्पताल में आई मशीन, इससे पहले हेपेटाइटिस निगेटिव की ही होती थी डायलिसिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 17 मई। जिला चिकित्सालय में डायलिसिस सेंटर के शुरू होने के 13 महीने बाद हेपेटाइटिस सी पॉजिटिव की मशीन लगाई गई है। इससे अब जिले के हेपेटाइटिस पॉजिटिव केस वालों की डायलिसिस भी होगी, उन्हें रायपुर समेत अन्य शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिला अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में अब कुल 4 मशीनें हैं। इसमें से 3 पहले से ही लग गई थी, जिससे सिर्फ  हेपेटाइटिस निगेटिव वालों की डायलिसिस की जाती थी। इसके चलते पॉजिटिव वालों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही थी हाल ही में नई मशीन स्थापित की गई है। जिससे हेपेटाइटिस पॉजिटिव मरीजों की डायलिसिस की जा सकेगी।

जिला अस्पताल में यह मशीन गत 7 मई को लगाई गई। इस मशीन का लाभ अब तक जिले के 10 लोगों ने लिया है। हालांकि अधिकारी का कहना है कि जिले में डायलिसिस कराने वालों की संख्या बहुत हैं। ऐसे में एक पॉजिटिव व 3 निगेटिव मशीनें कम ही हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार डीएमएफ की मदद से एक और मशीन जिला अस्पताल को दी जानी थी, लेकिन अब तक यह नहीं मिल पाई है। इसके पीछे का कारण कोरोना संक्रमण को बताया जा रहा है।

जिला डायलिसिस सेंटर के कॉर्डिनेटर अजय कुमार सिंह बताते हैं कि अब तक जिला अस्पताल में सिर्फ निगेटिव वालों की डायलिसिस होती थी। इसके लिए 3 मशीनें थी। मई 7 तारीख को हेपेटाइटिस सी की पॉजिटिव मशीन लगाई गई है, जिससे इस श्रेणी के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस मशीन के माध्यम से मरीजों के ब्लड को निकाला जाता है जिससे सारी खराबी व वेस्टेज को बाहर किया जाता है। इसके बाद वापस से अच्छे रक्त को मरीज के शरीर में डाला जाता है। इस प्रोसेस में लगभग 4 घंटे का समय लगता है। जिला अस्पताल में गत 2020 मार्च से डायलिसिस सेंटर की शुरुआत हुई। इस सेंटर से अब तक 2170 लोगों की डायलिसिस की गई। इसमें 2160 निगेटिव डायलिसिस वालों की संख्या है। बता दें कि एक मरीज का डायलिसिस होने में 4 घंटे का समय लगता है। वर्तमान में रोजाना 8 मरीजों की डायलिसिस की जा रही है। यह कोरोना काल में भी निरंतर जारी है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news