महासमुन्द

अब महासमुंद में सम-विषम फार्मूले पर खुलेंगी दुकानें, नंबरिंग जारी
17-May-2021 8:40 PM
अब महासमुंद में सम-विषम फार्मूले  पर खुलेंगी दुकानें, नंबरिंग जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 मई।
महासमुंद जिले में 31 मई की सुबह तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने संबंधी कलेक्टर के आदेश में व्यवसाय के लिए विभिन्न छूट दी गई है। इसमें दुकानों को सम-विषम संख्या के आधार पर 50 प्रतिशत यानी कुल दुकानों की आधी संख्या में खोलने की छूट दी गई। 

इस संबंध में महासमुंद के व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों ने अधिकारियों से चर्चा की गई, जिसमें सोमवार को विषम संख्या की दुकानों को खोलने पर सहमति बनी। वहीं मंगलवार को सम नंबर वाली दुकानें खोली जाएंगी।  रविवार को तहसील कार्यालय परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह नंबरिंग शहर के क्षेत्र व लाइन के आधार पर किया गया। यह कार्य मीटिंग के बाद देर रात तक जारी रहा। हालांकि नंबरिंग के अलावा अन्य गलियों में एकल दुकानें खुली ही रहेंगी। इसके लिए नंबरिंग व ऑड-इवन सिस्टम लागू नहीं किया गया है। नंबरिंग के लिए पालिका ने 4 दल गठित किया, जो समाचार लिखते तक नंबरिंग में लगे हुए हैं। 

यह नंबरिंग बीटीआई मेन रोड से शुरू होगी, जो बस स्टैंड तक जाएगी। दूसरी नंबरिंग रेल्वे स्टेशन से लेकर नेहरू चौक तक और इसी तरह से अंबेडर चौक से तुमगांव रोड तक नंबरिंग की जाएगी। वहीं मुख्य बाजार में भी नंबरिंग की जाएगी। 

पालिका की टीम नंबरिंग को दुकानों पर चश्पा करेगी। जिसे देखकर ही व्यापारी अपनी दुकानें खोलेंगे। आज सोमवार से जिले के सभी बैंकों को 50 प्रतिशत स्टॉफ के साथ खोलने की अनुमति मिल गई है। यहां टोकन सिस्टम के साथ लेन.देन व सभी प्रकार के कार्यों को अनुमति दी है। इसके लिए जिला मुख्यालय के बैंक ने बाहर ही कल रविवार से ही टेंट लगाया है। जिससे लोग टोकन के अनुसार ही बैंक के भीतर प्रवेश कर सकेंगे। सुपर मार्केट, सब्जी बाजार, शोरूम, स्विमिंग पुल, सैलून, ब्यूटी पार्लर व जिम के साथ पान दुकान, चाट-समोसा, गुपचुप व अन्य फास्टफूड के ठेलों का संचालन नहीं किया जाएगा। हालांकि होटल्स व रेस्टोरेंट जोमैटो व स्विगी के माध्यम से सिर्फ होम डिलीवरी कर पाएंगे। नेशनल हाइवे के ढाबे सिर्फ में सिर्फ टेक अवे के लिए छूट रहेगी। 

कल तहसील कार्यालय में व्यापारी व एसडीएम की बैठक हुई जिसमें व्यापारियों ने सम.विषम सिस्टम को लेकर विरोध जताया। हालांकि इस सिस्टम को कुछ दिनों तक पालन करने के लिए सहमति बनी। व्यापारियों ने शहर की सभी दुकानों को खोलने की अनुमति देने की मांग की और अनुमति नहीं देने पर आगामी दिनों में पूरा बाजार बंद करने के संबंध में भी अधिकारी को चेताया गया। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राकेश झाबक ने बताया कि हमने सभी दुकानों को खोलने की अनुमति मांगी है। 

इसका कारण यह है कि यह छोटा मार्केट है। यहां हर सेक्टर के लिए सेप्रेट बाजार नहीं है, जिसके कारण व्यवसाय में कई व्यापारियों को सही मौका नहीं मिलेगा। फेयर मार्केट के लिए सभी दुकानों को खोलने की अनुमति मांगी। 

हालांकि अभी कुछ दिनों तक ऑड.इवन के तहत ही दुकानें खुलेंगी। जिसके बाद मांग पूरी नहीं होने पर पूरे बाजार को बंद करने पर भी विचार किया जा रहा है। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news