महासमुन्द

संसदीय सचिव ने टीकाकरण का लिया जायजा
17-May-2021 8:42 PM
संसदीय सचिव ने टीकाकरण का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 मई।
महासमुंद जिले में शनिवार देर रात 18 प्लस वालों के लिए टीका पहुंचा। जिसके बाद रविवार को जिले के 70 सेंटर में 18 प्लस वालों को टीका लगाया गया। 
शनिवार देर रात टीकाकरण सत्र के आयोजन के संबंध में प्लान नहीं किया गया था जिसके कारण लोगों को सेंटर के बारे में देरी से पता चला। जानकारी के अनुसार सभी सेंटरों में टीका एप से रजिस्ट्रेशन कराने वालों को टीका लगाया जाना था। लेकिन बहुत से लोगों ने एप में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था। जिसके कारण रविवार को टोकन सिस्टम के तहत ही टीका लगाया गया। 

संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शहर में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का रविवार को जायजा लिया। 
साथ ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों से बातचीत कर उन्हें अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने कहा। इस दौरान उनके साथ जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू व जनपद सदस्य प्रतिनिधि सचिन गायकवाड़ मौजूद रहे। मालूम हो कि जिले के सभी 70 सेंटर्स में 100-100 डोज भेजी गई थी। जिले में रविवार को 7 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। 
जिला मुख्यालय में 18 प्लस वालों के लिए 2 सेंटर बनाए गए थे, जिसमें बृजराज पाठशाला व श्रीराम पाठशाला शामिल हैं। दोनों ही सेंटर में देर से टीकाकरण शुरू हुआ, जो देर तक चलता रहा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news