गरियाबंद

रक्तदान सेवा समिति ने 3 दिन की बच्ची के लिए ब्लड की व्यवस्था की
17-May-2021 8:47 PM
रक्तदान सेवा समिति ने  3 दिन की बच्ची के लिए  ब्लड की व्यवस्था की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 मई।
लॉकडाउन में रक्तदान सेवा समिति अभनपुर अपने स्लोगन मानवता की पहचान को चरितार्थ करते हुए लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक कर रही है। 
रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन ने बताया कि समिति द्वारा रिम्स हॉस्पिटल में 3 दिन की छोटी बच्ची के लिए तत्काल ब्लड का लाभ दिलाया गया। श्री टंडन ने बताया कि 3 दिन की बच्ची, सूर्यकांत जांगड़े, दुर्गा नारंग को ब्लॅड की आवश्यकता थी। इसकी जानकारी मिलते ही समिति के द्वारा ब्लॅड उपलब्ध डोनेट कर लाभ दिलाया गया। उन्होंने बताया कि रक्तदान कर ऐसे जरूतर लोगों की मदद करें। समूह के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया है। जिसमें पवन कुमार गेंडरे, चैन दास बंजारे, रविदास कोसले, पूनम, हेमलाल, युवराज सिंह टंडन, धर्मेंद्र कुर्रे, युगल कुरू, सुरेंद्र कुमार, लीलिम, राहुल देशलहरे भारती, सुरज भारती चूड़ामणि बांधे मिथुन बघेल जितेंद्र बंजारे मोहन कुर्रे रामचंद्र विष्णु बांध सुनील जितेन मांडले अमित ओम प्रकाश जांगड़े मनीष ठाकुर राम गायकवाड रामेश्वर प्रसाद दिवाकर थानेश्वर मिरी अभिजीत कुर्रे विजय सुनील गायकवाड हरीश कुर्रे ईश्वर नवरंगे हेमलता घतलहरे उत्कर्ष कोसले राहुल टंडन नंदलाल नारंग आदि का सहयोग रहा। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news