महासमुन्द

32 दिनों में 13 हजार से अधिक पॉजिटिव
17-May-2021 8:52 PM
32 दिनों में 13 हजार  से अधिक पॉजिटिव

हफ्ते भर में घटे संक्रमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 मई।
जिले में लॉकडाउन के कारण पिछले एक सप्ताह से कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े कम हुए हैं। लेकिन लॉकडाउन के ये 32 दिन कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे घातक रहा। इन 32 दिनों में महासमुंद जिले में कोरोना के 13 हजार 401 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण काल के कुल 320 दिन में कुल 15187 मरीज ही मिले थे। 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो महासमुंद जिले में 13 अप्रैल की स्थिति तक कुल 15 हजार 187 पॉजिटिव केस मिले थे। इनमें से 10462 स्वस्थ हो चुके थे और 188 लोगों ने जान गंवाई थी। लेकिन इसके बाद इस साल 14 अप्रैल से 15 मई तक 32 दिनों में कोरोना के 13 हजार 401 केसेस सामने आ चुके हैं और इतने ही दिनों में 115 लोगों ने दम तोड़ा है। 

अधिकारियों की मानें तो साल 2021में अप्रैल और मई महीना ही सबसे ज्यादा घातक रहा है। इस दौरान सर्वाधिक मरीज मिले हैं और मौतें भी पिछले साल की तुलना में अधिक हुई है।
जानता की के अनुसार महासमुंद जिले में अब तक का सर्वाधिक केस 3 मई को सामने आया था। 3 मई को एक ही दिन में 702 पॉजिटिव प्रकरण सामने आए थे। जिले में रोजाना जारी होने वाले मेडिकल बुलेटिन के आंकड़ों के अनुसार जिले में पीक का दौर 28 अप्रैल से 5 मई रहा। इस दौरान रोजाना 500 से अधिक संख्या में पॉजिटिव केसेस मिले थे। ऐसा लगतार 8 दिनों तक जारी था। इसके बाद से संख्या में गिरावट दर्ज की गई। हालात ये हैं कि जिले में अब 300 से कम की संख्या में केसेस सामने आ रहे हैं। 

इस संबंध में कोरोना नियंत्रण दल के नोडल अफसर डॉ. अनिरूद्ध कसार ने कहा कि कोरोना का पीक गुजर गया है। लेकिन स्थिति नियंत्रण में है यह कहना गलत होगा। क्योंकि वर्तमान स्थिति तक जिले में सख्त लॉकडाउन जारी था। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news